शनि वक्री.
Shani Vakri on Diwali 2024 Kumbh Rashi: दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. ज्योतिर्विदों के मुताबिक, इस साल दिवाली का त्योहार 31 को मनाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, इस साल की दिवाली बेहद खास है. दरअसल शनि महाराज इस बार की दिवाली को बहुत खास बनाने जा रहे हैं. 30 साल बाद शनि देव दिवाली पर कुंभ राशि में वक्री होंगे. शनि देव वक्री अवस्था यानी उल्टी चाल में 15 नवंबर तक रहेंगे. ऐसे में दिवाली के मौके पर कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे. शनि देव के वक्री होने से कुछ राशियों को शनि महाराज की विशेष कृपा भी प्राप्त होगी. आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन बनने वाला दुर्लभ संयोग किन राशियों के लिए शुभ होने के साथ-साथ लाभकारी साबित होगा.
मेष राशि
शनि की उल्टी चाल मेष राशि से जुड़े जातकों के लिए अत्यंत खास है. इस राशि के जातकों को शनि महाराज की विशेष कृपा प्राप्त होगी. शनि देव की कृपा के शुभ परिणामस्वरूप आमदनी में वृद्धि और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. व्यापार करने वालों की आर्थिक स्थिति पहले से और अच्छी होगी. व्यापार में जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा.
वृषभ राशि
शनि का मार्गी होना वृषभ राशि के लिए शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. शनि देव की चाल बदलने से इस राशि के जातक को व्यापार से जुड़े कार्यों में खास लाभ होगा. बिजनेस से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में लाभ के कई योग बनेंगे. जीवन में खुशियों का संचार होगा. घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. कानूनी विवादों से छुटकारा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: दिवाली कब है 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को, शुभ तिथि को लेकर आज ही दूर कर लें कंफ्यूजन
मकर राशि
दिवाली पर शनि का मार्गी होना मकर राशि से जुड़े लोगों के लिए किस्मत संवारने वाला साबित होगा. शनि देव की कृपा से 15 दिन वरदान के समान साबित होगा. शनि-मार्गी की अवधि में रुका हुआ काम पूरा होगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. कार्यस्थल पर कार्यों की सराहना की जाएगी. बॉस का पूर्ण सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा.
कुंभ राशि
इस राशि के लिए शनि की वक्रई चाल शुभ साबित होगी. इस दौरान व्यापार करने वालों को खूब लाभ प्राप्त होगा. कुंभ राशि के जातक कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं. आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. समाज में प्रभाव बढ़ेगा. नौकरी में अधिकारियों का साथ मिलेगा. परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा. धन लाभ के नए स्रोत बनेंगे. रोजगार में उन्नति होगी. पिता से आर्थिक लाभ हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 13 अक्टूबर से इन 4 राशियों की बल्ले-बल्ले, शुक्र का गोचर संवार देगा जीवन; होगा अकूत धन-लाभ!
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.