Bharat Express

Delhi High Court ने सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉलोज की जमानत याचिका पर ED को जारी किया नोटिस

Delhi High Court ने 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के मामले में आरोपी लीना पॉलोज की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा है. लीना के वकील ने दावा किया कि वह अक्टूबर 2021 से हिरासत में हैं और उनके खिलाफ अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है.

Sukesh Chandrasekhar

सुकेश चंद्रशेखर

Delhi High Court: 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉलोज की ओर से दायर जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की सुनवाई के दौरान लीना पॉलोज के वकील ने कहा कि वह अक्टूबर 2021 से ही हिरासत में है और उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल नही की गई है. जस्टिस अनीश दयाल ने आवेदन को फिर से दाखिल करने में देरी को माफ करते हुए यह नोटिस जारी किया है.

इससे पहले भी लीना मारिया पॉलोज ने जमानत की दिल्ली हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी, उस दौरान दिल्ली पुलिस ने जमानत का यह कहते हुए विरोध किया था कि अगर उसे जमानत दी गई तो वह दुबई भाग सकती है. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा था कि लीना के परिवार के सदस्य दुबई में रहते है और लीना की परवरिश भी दुबई में हुई है.

सुकेश चंद्रशेखर गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड

पुलिस ने कहा था कि इस बात की पूरी संभावना है कि अगर उन्हें जमानत दी गई तो वह मामले की सुनवाई इसे बचने के लिए दुबई भाग सकती है. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि यह साफ है कि लीना अपराध गिरोह में सक्रिय रूप से शामिल थी. उसका पति सुकेश चंद्रशेखर गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड और सरगना है. पति-पत्नी दोनों ने पहले भी वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों का रूप धारण करके कई लोगों को ठगा है.

क्या है आरोप

रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सितंबर 2021 में सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉलोज को धोखाधड़ी के मामलों में अपने पार्टनर की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read