Bharat Express

शुक्र का हुआ वृश्चिक राशि में प्रवेश, आर्थिक नुकसान से ये 3 राशि वाले होंगे परेशान; 7 नवंबर तक रहें संभलकर

Shukra Gochar 2024: शुक्र का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है. शुक्र देव इस राशि में 7 नवंबर तक रहेंगे. इस दौरान 3 राशि वालों को सतर्क रहना होगा.

Shukra Gochar

शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर.

Shukra Gochar 2024: धन, ऐश्वर्य, सुख और समृद्धि का कारक ग्रह शुक्र का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है. शुक्र ग्रह का 13 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर हुआ है. शुक्र देव इस राशि में 7 नवंबर तक रहने वाले हैं. शुक्र का यह राशि परिवर्तन राशिचक्र की तीन राशियों के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. इन राशियों से जुड़े लोगों के जीवन पर शुक्र-गोचर का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में शुक्र गोचर के दौरान इन राशियों से जुड़े जातकों को खास सतर्क रहना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान धन-हानि का संकेत है. इसके अलावा सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि शुक्र का यह राशि परिवर्तन किन तीन राशियों को खास तौर पर प्रभावित करेगा.

मेष राशि

शुक्र का वृश्चिक राशि में प्रवेश करना मेष राशि के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. इस दौरान जीवन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले जातकों को खास सतर्क रहना होगा. विरोधी परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा प्रतिष्ठा को क्षति पहुंच सकती है. नौकरी में परिवर्तन की स्थिति उत्पन्न होगी. कारोबार में आर्थिक नुकसान हो सकता है. शुक्र गोचर की अवधि में जीवनसाथी के साथ अच्छा बर्ताव करना होगा. वैवाहिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. लव पार्टनर के साथ विवाद उत्पन्न हो सकता है. मानसिक तनाव हो सकता है.

मिथुन राशि

इस राशि के लिए शुक्र का यह राशि परिवर्तन कई बड़े उतार-चढ़ाव को लेकर आएगा. इस दौरान बने हुए काम बिगड़ सकते हैं. कार्यस्थल पर अधिक मेहनत करना पड़ेगा. साथ ही काम का बोझ बढ़ेगा. मेहनत के अनुकूल सफलता नहीं मिलेगी. मानसिक तनाव रहेगा. सेहत बिगड़ सकती है. शुक्र गोचर की अवधि में किसी से विवाद हो सकता है. किसी केस को लेकर धन-हानि हो सकती है.

धनु राशि

शुक्र गोचर की अवधि में धनु राशि के जातक को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही इस दौरान खर्च बेहिसाब बढ़ेगा. आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. सुख की सुविधाओं पर धन खर्च होगा. बैंक बैलेंस में कमी आ सकती है. इस दौरान कई जगहों की यात्राएं करनी पड़ सकती है. यात्रा से धन का नुकसान होगा. शीरीरिक कष्टों का सामना करना पड़ेगा. मानसिक थकान बना रहेगा. खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा. सेहत के लेकर की गई लापरवाही भारी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा के अगले दिन सूर्य देव करेंगे गोचर, इन राशि वालों पर होगी धनवर्षा!



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read