Bharat Express

सूर्य देव करने वाले हैं मीन राशि में गोचर, इन तीन राशियों को मिलेगा करियर में भरपूर लाभ, विदेश जाने के भी योग

Sun Transit In Meen: ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सूर्य देव का यह गोचर बेहद ही खास है. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा.

Sury-Dev

सूर्य देव

Sun Transit In Meen: वैदिक ज्योतिष अनुसार समय- समय पर ग्रहों का गोचर या राशि परिवर्तन होते रहता है. गोचर का असर बाकि राशियों पर भी देखने को मिलता है. अगले महीनें ग्रहों के राजा सूर्य देव 15 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. लेकिन इनमें भी 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस गोचर से अत्यधिक लाभ मिलता दिख रहा है.

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

इन राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का गोचर काफी लाभकारी रहेगा क्योंकि ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सूर्य देव इस राशि से नवम भाव में गोचर करने वाले हैं. इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है. अगर आपका कोई काम अटका हुआ है तो वो भी इस समय पूरा हो सकता है. वहीं इस समय कारोबार को लेकर यात्रा के योग बन रहे हैं. जो लोग इस दौरान विदेश जाने की सोच रहे हैं वे भी अगर प्रयास करते हैं तो उसमें सफलता मिलने की उम्मीद है.

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

मिथुन राशि के लिए सूर्य की यह दशा बहुत ही लाभदायक हो सकती है. इस राशि वालों को भी जहां भाग्य का साथ मिलेगा वहीं यह विदेश यात्रा भी कर सकते हैं. सूर्य के इस गोचर के दौरान करियर के क्षेत्र में इन्हें अच्छा लाभ मिल सकता है. वहीं जो लोग करियर में कुछ खास करना चाहते हैं तो इसके लिए भी यह समय उत्तम है. नौकरी पेशा लोगों को इस दौरान पदोन्नति मिलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: बरसाना और नंदगांव में इस दिन है विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली, दोनों का है राधा और कृष्ण से खास रिश्ता, जानें क्या है मनाने की वजह

वृषभ राशि (Taurus Zodiac)

वृषभ राशि वालों में लिए सूर्य का गोचर खुशियों के नए द्वार खोलेगा. करियर के लिहाज से यह समय इनके लिए बेहद ही खास रहने वाला है. बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलने की संभावना बन रही है. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए भी यह गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है.

इस दौरान इनके धन- धान्य में वृद्धि होगी. समाज में मान-सम्मान भी खूब मिलेगा. वहीं संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. इस अवधि में रोजगार के क्षेत्र में नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.

Also Read