सूर्य-गोचर.
Surya Gochar in Vrishabh Rashi: ज्योतिषीय गणना में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. इस वक्त सूर्य देव मेष राशि में विराजमान हैं और 14 मई को वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, सूर्य देव शाम 6 बजकर 04 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वैसे तो सूर्य का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर असर डालेगा मगर कुछ राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. सूर्य के गोचर से भग्य में वृद्धि, आर्थिक स्थिति में परिवर्तन और बिजनेस-रोजगार में फायदा होगा. आइए जानते हैं कि सूर्य का यह राशि परिवर्तन किन 3 राशियों के लिए भाग्यवर्धक और फायदमंद है.
कर्क राशि
सूर्य का यह गोचर कर्क राशि के लिए अत्यंत लाभकारी है. इस दौरान बिजनेस करने वालों की आमदनी में जमकर वृद्धि होगी. आमदनी के कई नए स्रोत विकसित होंगे. नौकरीपेशा वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन की संभावना भी है. शुभ समाचार मिलेगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा. पहले किए हुए निवेश से लाभ मिलेगा. निवेश करने के लिए ये समय उत्तम है.
सिंह राशि
सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश करना सिंह राशि के लिए भाग्यवर्धक है. इस राशि से जुड़े लोगों को सूर्य-गोचर की अवधि में बिजनेस में जबरदस्त आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. इस दौरान व्यापार से जमकर मुनाफा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी. घर-परिवार के लोगों के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे. जॉब करने वालों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. इसके अलावा वेतन में बढ़ोतरी का शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. नौकरी की तलाश करने वालों को अच्छा अवसर मिलेगा. मनचाही नौकरी का सपना भी पूरा हो सकता है.
कुंभ राशि
सूर्य का राशि परिवर्तन कुंभ राशि से जुड़े लोगों के लिए बेहद खास है. सूर्य का वृषभ राशि प्रवेश करना मंगलकारी होने के साथ-साथ लाभकारी साबित होगा. इस दौरान सूर्य देव की कृपा से भौतिक सुख में वृद्धि होगी. जो लोग राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उन्हें कोई बड़ा पद मिल सकता है. प्रॉपर्टी या वाहन खरीद सकते हैं. बिजनेस से लिहाज से भी सूर्य का यह राशि परिवर्तन लाभकारी है. इस दौरान पैसों की बचत करेंगे. इसके अलावा इस दौरान जो भी कार्य करेंगे उसमें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. रिश्तों में मधुरता आएगी. परिवार में माता के साथ रिश्ता मजबूत होगा.
यह भी पढ़ें: शुरू होंगे इन राशियों के बुरे दिन! आर्थिक नुकसान और रोग की संभावना, सूर्य का होगा वृषभ राशि में प्रवेश