सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024.
Surya Grahan 2024: चैत्र नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. पंचांग के मुताबिक, सूर्य ग्रहण का ऐसा खास संयोग 54 साल बाद बनने वाला है. आगामी 8 अप्रैल को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र के कई जानकार दुर्लभ बता रहे हैं. वहीं, खगोलविदों (वैज्ञानिकों) के मुताबिक, सूर्य ग्रहण के दिन आसमान में तीन अनोखी घटनाएं होंगी. साल के पहले सूर्य ग्रहण के बारे में विस्तार से जानिए.
आसानी के दिखाई देंगे बृहस्पति और शुक्र ग्रह
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण जहां-जहां दिखाई देगा वहां के लोग उस दिन सौर मंडल में मौजूद बृहस्पति (गुरु) और शुक्र ग्रह को आसानी से देख सकेंगे. वैसे तो ये दोनों ही ग्रह धरती के नजदीक हैं लेकिन आम दिनों में इन्हें नहीं देखा जा सकता है. साल का पहले सूर्य ग्रहण के दिन यानी 8 अप्रैल को आसमान में अद्भुत नजारा दिखेगा. इस दिन एक समय ऐसा आएगा जब 8 मिनट के लिए सूर्य गायब हो जाएगा. चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेगा.
सूर्य ग्रहण भारत में लगेगा या नहीं?
वैज्ञानिकों की मानें तो 50 साल बाद ऐसा दुर्भल संयोग बन रहा है जब सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगेगा. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं लगेगा. ऐसे में इस दौरान सूतक भी मान्य नहीं होगा. सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटा पहले शुरू हो जाता है.
आसमान में दिखेगा शैतान धूमकेतु
साल के पहले सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिकों को भी बेसब्री से इंतजार है. ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्य ग्रहण के दौरान शैतान नामक धूमकेतु नजर आएगा. इस बारे में खगोलविदों का मानना है कि आग के गोले के रूप में चल रहा शैतान नामक धूमकेतु सूर्य के नजदीक होगा. ऐसे में इस धूमकेतु (शैतान) को आसानी से देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अप्रैल में 4 ग्रहों का गोचर इन राशियों के लिए वरदान! आर्थिक जीवन में आएगा जबरदस्त उछाल
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.