Bharat Express

Luck Tips: कहीं आप भी पर्स में तो नहीं रखते इन चीजों को? रहता है पैसे का अभाव

माना जाता है कि पर्स को रखने के भी कुछ नियम हैं. इन नियमों को अनदेखा करने पर इंसान को आर्थिक समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.

Purse Astrology

ज्योतिष के अनुसार पर्स

Luck Tips: क्या आपके साथ भी ऐसा तो नहीं होता कि लाख कमाने के बाद भी पैसा आपके पास नहीं टिकता या बहुत कोशिश करने के बाद आप पैसा नहीं कमा पाते. अगर ऐसा है तो ज्योतिष के अनुसार आपका पर्स भी आपके भाग्य के लिए अनिष्टकारक हो सकता है. इसके लिए इस बात को समझना जरूरी है कि इसके पीछे की वजह क्या है. माना जाता है कि पर्स को रखने के भी कुछ नियम हैं. इन नियमों को अनदेखा करने पर इंसान को आर्थिक समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. आइए जानते हैं कि क्या कहता है ज्योतिष इस विषय में.

पर्स को ठूस-ठूस कर भरने की जरूरत नहीं

माना जाता है कि पर्स में रुपये-पैसे के अलावा किसी भी तरह की फालतू चीज नहीं रखनी चाहिए. ऐसा देखा जाता है कि लोग मेडिकल के बिल से लेकर छोटी-बड़ी सभी पर्ची पर्स में ठूसते जाते हैं. इसके अलावा जिस कागज की उपयोगिता नहीं रहती उसे भी उपयोगिता खत्म होने के बाद पर्स से बाहर नहीं निकालते. इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर विपरीत असर पड़ता है और इसके अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं. इसलिए अपने पर्स से इस तरह की बेफजूल की चीजों को निकाल फेंके.

पर्स में भगवान की तस्वीर का असर

भगवान के दर्शन और लक्ष्मी मां की कृपा के लिए भी कुछ लोग पर्स में इनकी तस्वीरें रखते हैं. लेकिन इस बात पर इनका ध्यान नहीं जाता कि अगर वे कहीं बैठते हैं तो भगवान की तस्वीर उनके नीचे आ जाती है. इसके अलावा वे अपने पर्स को लेकर शौचालय से लेकर दूसरे अशुद्ध स्थानो पर जाते रहते हैं. माना जाता है कि इन सबसे भगवान का अपमान होता है और ऐसा करने वाले पर नकारात्मक असर देखने को मिलता है. अगर आपके पर्स में भी भगवान की कोई तस्वीर है तो इसे निकालकर, घर के पूजा स्थल पर रख दें.

फटा पर्स भी है आर्थिक तंगी का कारण

अक्सर कुछ लोग बहुत दिनों तक एक ही पर्स का इस्तेमाल करते हैं. लगातार इस्तेमान होने के कारण यह फटने लगता है. बावजूद इसके वह उसका उपयोग करते रहते हैं और अंतत: पर्स फट ही जाता है. इस तरह का पर्स रखना शुभ नहीं माना जाता. इसलिए जब यह फट जाए तो इसे तत्काल प्रभाव से बदल दें.

Bharat Express Live

Also Read

Latest