Bharat Express

Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह पर 2 खास संयोग, नोट कर लें डेट और शुभ मुहूर्त

Tulsi Vivah 2024 Date: इस साल तुलसी विवाह पर दो विशेष संयोग बनने जा रहे हैं. ऐसे में जानिए, तुलसी विवाह कब है और इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है.

Tulsi Vivah 2024

तुलसी विवाह 2024.

Tulsi Vivah 2024 Date Shubh Muhurat: कार्तिक मास में जब भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं तो उसके बाद तुलसी विवाह मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह मनाया जाता है. इस दिन प्रदोष काल में तुलसी पूजन किया जाता है. इस दिन शालीग्राम और तुलसी का विवाह संपन्न कराया जाता है. मान्यता है कि तुलसी विवाह कराने से दांपत्य जीवन से जुड़ी समस्याएं खत्म होती हैं. तुलसी विवाह देवउठनी एकादशी के अगले दिन मनाया जाता है. आइए जानते हैं तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त क्या है और किन दिन तुलसी विवाह मनाना शुभ रहेगा.

2024 में कब है तुलसी विवाह

धर्म-शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, कार्तिक शुक्ल एकादशी युक्त द्वादशी तिथि में तुलसी विवाह करना उत्तम है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 12 नवंबर को शाम 4 बजकर 4 मिनट से शुरू होगी. जबकि, इस तिथि का समापन 13 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 01 मिनट पर होगा. ऐसे में इस साल तुलसी विवाह 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के दिन होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन तुलसी विवाह के लिए द्वादशी युक्त प्रदोष मुहूर्त का शुभ संयोग बन रहा है.

तुलसी विवाह 2024 मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, 12 नवंबर को सूर्यास्त शाम 5 बजकर 29 मिनट पर होगा. सूर्यास्त के बाद का समय प्रदोष काल माना जाता है. ऐसे में इस दिन प्रदोष काल के दौरान तुलसी विवाह का आयोजन कर सकते हैं. चूंकि, सूर्यास्त के लगभग 2 घंटे 24 मिनट का समय प्रदोष काल होता है. ऐसे में इस आधार पर तुलसी विवाह के शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 29 मिनट से लेकर 7 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.

तुलसी विवाह पर 2 शुभ योग

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल तुलसी विवाह पर दो शुभ मुहूर्त बनने जा रहे हैं. तुलसी विवाह पर सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का खास संयोग रहेगा. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 7 बजकर 52 मिनट से शुरू होगा, जो कि 13 नवंबर को सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा रवि योग सुबह 6 बजकर 42 मिनट से 7 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.

Also Read