दशहरा 2024.
Dussehra 2024 Date Auspicious or Inauspicious: शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जिसका समापन 11 अक्टूबर को नवमी के दिन होगा. जबकि, इसके अगले दिन दशहरा मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में विजय दशमी यानी दशहरा का विशेष महत्व है. विजय दशमी के दिन ही नवरात्रि व्रत का पारण किया जाता है. पौराणिक मान्यता है इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. इसके अलावा भगवान श्री राम ने भी विजयदशमी के दिन ही रावण का वध किया था. वैसे तो विजय दशमी का दिन भूमि, भवन या वाहन की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, इस बार की विजय दशमी कुछ कार्यों के लिए शुभ नहीं है. ऐसे में आइए जानते हैं कि विजय दशमी के दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए.
विजय दशमी यानी दशहरा कब है
पंचांग के अनुसार, इस साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 5 मिनट से होगी. जबकि, इस तिथि का समापन 13 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, इस साल विजय दशमी शनिवार, 12 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
इस साल का दशहरा क्यों नहीं है शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिन के मुताबिक मां दुर्गा के आगमन और प्रस्थान की सवारी तय की जाती है. इस साल मां दुर्गा का आगमन पालकी पर हुआ है जो कि शुभ नहीं है. जबकि, इस साल नवरात्रि में मां दुर्गा का प्रस्थान विजया दशमी के दिन मुर्गे पर होगा, जो कि शुभ नहीं माना जा रहा है.
दशहरा यानी विजय दशमी के दिन क्या ना करें
वैसे तो हर कोई विजय दशमी यानी दशहरा को शुभ मानकर इस दिन भूमि, वाहन या भवन की खरीदारी करते हैं. चूंकि, इस साल की विजय दशमी शुभ नहीं मानी जा रही है, ऐसे में इस दिन इन चीजों की खरीदारी ना करें. इसके अलावा इस दिन बेटी को ससुराल भेजने से भी बचें. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल शनिवार के दिन विजयदशमी है.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें माता चंद्रघंटा की पूजा, जानें पूजन विधि, मंत्र, भोग और आरती
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.