Bharat Express

IPL 2023: CSK देखती रह गई और शार्दूल ठाकुर को ले उड़ी KKR, ट्रेड विंडो के जरिए दिल्ली से कोलकाता पहुंचे

शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर आईपीएल में पिछले साल  दिल्ली कैप्टिलस  फ्रेचाईजी के लिए मैदान में खेलते हुए नजर आएं थे. इस बार उन्हें KKR की टीम ने धोनी की टीम में शामिल होने से पहले ही अपने साथ उड़ा ले गई.

टी20 विश्व कप के बाद अब आईपीएल का रोमांच शुरु होने जा रहा है. इसके लिए  टीमों के पास खिलाड़ियों के रिटेन और रीलीज करने की आखिरी तिथि 15 नवंबर है. जिसके बाद इसी साल के अंत में दिसंबर से मिनी ऑक्शन शुरु हो जाएगा. टीमें अपने फेवरेटे खिलाड़ियों को लपकने के लिए नजर बनाएं हुए हैं. इस बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपनी पुरानी 2 टीमें चेन्नई सुंपर और दिल्ली कैप्टिल्स को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए हैं.

KKR के लिए करबो लड़बो जीतो करेंगे शार्दुल

शार्दुल ठाकुर कई सीजन तक महेंन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके का हिस्सा रहे हैं. इस बार वो पीली जर्सी छोड़  काली और पर्पल टी-शर्ट पहनकर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करबो, लड़बो, जीतो करते हुए नजर आएंगे. शार्दुल को इस साल की शुरुआत में आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान 10.75 करोड़ रुपये ($1.433 मीटर लगभग) की कीमत पर दिल्ली कैप्टिलस ने अधिग्रहित किया था. उस मेगा नीलामी में शार्दुल को अपनी टीम में लेने के लिए  चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स ने कोशिश की थी.

आईपीएल 2022 में किया था अच्छा प्रदर्शन

शादुल ठाकुर साल 2017 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. इस बीच वो सीएसके के साथ कई सीजन में टीम का हिस्सा रहे. वहीं पिछले साल आईपीएल के 15वें सीजन में उन्हें दिल्ली कैप्टिलस ने पिक किया था. दिल्ली कैप्टिलस की तरफ से खेलते हुए शार्दुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होने कुल 14 मैचों में 9.79 की इकॉनमी रेट के साथ 15 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया था. इसके साथ ही उन्होंने जरुरत पड़ने पर टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए 138 की स्ट्राइक रेट से 120 रन  भी बनाएं थे.   बता दें शार्दुल ठाकुर को आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर  वनडे और टी20 मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया है.

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read