Bharat Express

क्रिकेट पिच को सुखाने के इस तरीके को देखकर आप पकड़ लेंगे अपना माथा, यकीन न हो तो ये वीडियो देखें

खेल शुरू होने से पहले पिच को सुखाने के लिए एक अजब-गजब तरीका निकाला गया. पिच पर एक ट्रे में गोबर के उपले जलाकर पिच को सुखाने की कोशिश की गई.

Ranji Trophy

उपले जलाकर पिच सुखाने की कोशिश.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में किया जा रहा है. तीसरे राउंड का मैच 26 अक्टूबर से शुरू हुआ है. इस मैच में बिहार और कर्नाटक की टीमों का मैच भी शामिल है. पहले दिन के खेल में बिहार की पूरी टीम ऑलआउट हो गई, जबकि कर्नाटक ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए थे, इसी बीच बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया.

उपले जलाकर पिच को सुखाने की कोशिश

अगले दिन खेल शुरू होने से पहले पिच को सुखाने के लिए एक अजब-गजब तरीका निकाला गया. पिच पर एक ट्रे में गोबर के उपले जलाकर पिच को सुखाने की कोशिश की गई. जिसमें ये तर्क दिया गया कि आग की गरमाहट से पिच जल्दी सूख जाएगी. बीते दिनों भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जब न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के टेस्ट मैच में ग्रेटर नोएडा में पिच को पंखों की मदद से सुखाया गया था.

पिच को गोबर के उपलों से सुखाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इसको लेकर यूजर्स बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई को जमकर कोस रहे हैं.

यह भी पढ़ें- रानी रामपाल ने शेयर किया PM Modi का प्रशंसा पत्र, कहा- हॉकी में योगदान देना जारी रखूंगी

बिहार और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 7 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए थे. कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए 105 रन जड़े, जिसकी बदौलत टीम ने 144 रन की बढ़त बना ली.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read