Bharat Express

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने PNG को हराकर सुपर-8 में बनाई जगह, न्यूजीलैंड का टूटा सपना

अफगानिस्तान की यह जीत न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है. सुपर-8 में पहुंचने का कीवी टीम का इरादा पूरा नहीं हो पाया. न्यूजीलैंड ग्रुप-सी में दो मैचों में दो हार के साथ सबसे नीचे है.

Afghanistan Cricket Team

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- IANS)

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के सुपर-8 में अफगानिस्तान ने क्वालीफाई कर लिया है. अफगानिस्तान ने शुक्रवार को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक भी लगाई. अफगानिस्तान की यह जीत न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है. सुपर-8 में पहुंचने का कीवी टीम का इरादा पूरा नहीं हो पाया. न्यूजीलैंड ग्रुप-सी में दो मैचों में दो हार के साथ सबसे नीचे है.

अफगानिस्तान ने तोड़ा न्यूजीलैंड का सपना

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने ग्रुप में तीनों मुकाबले जीत लिए. वहीं, न्यूजीलैंड को लगातार हार मिली और टीम टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई है. इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया. पापुआ न्यू गिनी 19.5 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज किपलिन डोरिगा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 रन बनाए.

सुपर-8 में पहुंची अफगानिस्तान

जवाब में गुलबदीन की 49 रन की पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 96 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, 96 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहले तीन ओवरों में ही सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान का विकेट खो दिया और पावरप्ले 39/2 पर समाप्त हुआ. तीसरे स्थान पर आए गुलबदीन ने पारी को संभाला. हालांकि, अफगानिस्तान ने इसके बाद भी विकेट गंवाए लेकिन गुलबदीन क्रीज पर डटे रहे. एक जुझारू पारी खेलते हुए नाइब ने सिक्स लगाकर अफगानिस्तान को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: सुपर-8 के मैच से पहले लौट सकते हैं टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read