Bharat Express

Ashes 2023: बेयरस्टो की विवादित स्टंपिंग पर एलेक्स कैरी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फिर करूंगा, मैं भी हो चुका हूं ऐसे आउट

Ashes 2023: कैरी ने कहा,‘‘ दक्षिण आस्ट्रेलिया में मेरे पहले ए ग्रेड के मैच में मैं इस तरह से आउट हो गया था. मैं तब क्रीज छोड़कर चला गया था.”

jonny bairstow

जॉनी बेयरस्टो

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी को लॉर्ड्स में जॉनी बेयरस्टो को विवादास्पद तरीके से स्टंप आउट करने का कोई खेद नहीं है और उन्होंने कहा कि वह भी पहले इस तरह से आउट हो चुके हैं. एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में कैरी के बेयरस्टो को आउट करने के तरीके पर विवाद पैदा हो गया था और कई विशेषज्ञों ने इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया था.

मैच के चौथे दिन बेयरस्टो ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन का बाउंसर छोड़ने के बाद यह सोच कर कि गेंद ‘ डेड बॉल’ हो चुकी है, क्रीज से बाहर निकल आए लेकिन कैरी ने गेंद विकेटों पर मार दी और इस तरह से बेयरस्टो स्टंप आउट हो गए थे. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने चौथे एशेज टेस्ट से पहले इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘‘मैं भी कुछ अवसरों पर इस तरह से आउट हो चुका हूं और मैंने भी इससे पहले बल्लेबाजों को इस तरह से आउट करने का प्रयास किया है.’’

खुद भी हो चुके हैं ऐसे आउट

कैरी ने कहा,‘‘ दक्षिण आस्ट्रेलिया में मेरे पहले ए ग्रेड के मैच में मैं इस तरह से आउट हो गया था. मैं तब क्रीज छोड़कर चला गया था. मैं निराश था लेकिन तब मेरे कप्तान मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि अगली बार तुम्हें क्रीज पर पांव बनाए रखना याद रहेगा.’’ कैरी ने कहा कि अगर मौका मिला तो वे दोबारा ऐसा करेंगे.

ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, हेंडिग्ले में जीत के साथ तोड़ डाला MS Dhoni का बरसों पुराना ये रिकॉर्ड

कैरी ने कहा,‘‘ हमें तुरंत ही कुछ प्रतिक्रियाएं मिल गई थी. हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है और मैं इसका पूरा सम्मान करता हूं. इसी तरह से खेल भावना पर भी हर कोई अपनी राय देने का हकदार है.’’ ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीता था लेकिन इंग्लैंड के दर्शकों ने उनकी जमकर हूटिंग की थी. कई पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया था जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसका समर्थन किया था.

एशेज सीरीज में 2-1 से आगे है मेहमान टीम

एशेज सीरीज में अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहे हैं. पहले व दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी, जबकि तीसरे मुकाबले में मेजबानों ने जीत हासिल कर सीरीज को रोमांचक बना दिया है. वहीं चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले एक बार फिर बेयरस्टो के आउट होने को लेकर हुए विवाद पर बयानबाजी तेज हो गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read