अर्शदीप सिंह (फोटो- BCCI)
Arshdeep Singh Record Break: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए और अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है.
अर्शदीप सिंह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड
संचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल में तीन विकेट झटकने के बाद अर्शदीप सिंह ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. अर्शदीप सिंह से पहले ये रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था. जिन्होंने 87 मैचों में 90 विकेट निकाले थे. वहीं अब अर्शदीप सिंह के नाम अब तक खेले गए 59 मैचों में 92 विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 70 मैचों में 89 विकेट चटका चुके हैं.
इस खिलाड़ी के नाम है सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड
हालांकि, भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी युजवेंद्र चहल हैं. चहल के नाम इस फॉर्मेट में 96 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने 80 मैचों में इतने विकेट हासिल किए. ऐसे में अर्शदीप सिंह को चहल को पीछे छोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. अगले मैच में अगर अर्शदीप सिंह 5 विकेट और चटकाते हैं तो वो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy में एक ही पारी में दो खिलाड़ियों ने ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी
- युजवेंद्र चहल- 96 विकेट
- अर्शदीप सिंह- 92 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट
-भारत एक्सप्रेस