Bharat Express

Asian Games 2023: दीपिका और हरिंदर की जोड़ी ने स्क्वाश में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, भारत की झोली में गिरा 20वां स्वर्ण पदक

भारत ने चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स के 12वें दिन यानी की गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए.

स्क्वाश में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

भारत ने चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स के 12वें दिन यानी की गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए. जिसमें एक दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू की जोड़ी ने स्क्वाश मिक्स्ड डबल्स इवेंट का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. ये भारत की झोली में गिरा 20वां गोल्ड मेडल है. और गुरुवार का दूसरा. भारत के नाम अब कुल 83 मेडल हो गए हैं.

मलेशिया को दी भारतीय जोड़ी ने दी शिकस्त

भारतीय जोड़ी ने 35 मिनट में मलेशिया की आइफ़ा बिनती आज़मान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल पर 11-10, 11-10 से जीत हासिल की.

तीरंदाजी में भारत को मिला स्वर्ण पदक

वहीं गुरुवार को तीरंदाजी में भारत की काम्पाउंड महिला टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारत की ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद, परनीत कौर की टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को 230-228 से हराया.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: आज से शुरू हो रहा क्रिकेट का महाकुंभ, यहां जानें टूर्नामेंट के A से Z तक सभी जानकारी

टीम इंडिया ने 83 पदक अपने नाम किए हैं

भारत ने अभी तक का अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है. टीम इंडिया ने 83 पदक अपने नाम किए हैं, जिसमें से 20 गोल्ड मेडल हैं. इसके अलावा भारत की झोली में 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल हैं. आज इन खेलों का 12वां दिन है और आज कई मेडल आने की उम्मीद की जा रही है. भारत आज रेसलिंग, मुक्केबाजी में पदक जीत सकता है. वहीं हॉकी में भी पदक पक्का कर सकता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read