शूटिंग में भारत को मिला गोल्ड
चीन के हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के 5वें दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. गुरुवार (28 सितंबर) को भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता. ये कमाल सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने ये कमाल किया है. तीनों ने इस इवेंट में 1734 स्कोर हासिल किया. वहीं, मेजबान देश चीन ने सिल्वर और वियतनाम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसके अलावा वुशु स्पर्धा के फाइनल में रोशिबिना देवी नाओरेम ने सिल्वर मेडल जीता है.
हांग्जो एशियन गेम्स: सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। pic.twitter.com/o74ZBIGRP9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2023
वहीं महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीतने पर रोशिबिना देवी नाओरेम ने कहा कि “बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन मैं देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई तो थोड़ा दुखी भी हूं…मेडल का श्रेय मैं मणिपुर के लोगों और अपने सभी सर को देती हूं जिनके समर्थन से मैं यहां तक पहुंची हूं। मैं उन सबको धन्यवाद देती हूं.”
#WATCH बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन मैं देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई तो थोड़ा दुखी भी हूं…मेडल का श्रेय मैं मणिपुर के लोगों और अपने सभी सर को देती हूं जिनके समर्थन से मैं यहां तक पहुंची हूं। मैं उन सबको धन्यवाद देती हूं: महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु स्पर्धा के फाइनल में रजत… pic.twitter.com/uMdYHDpBTh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2023
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.