Bharat Express

सुनील शेट्टी बने नाना, बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल के घर आई नन्ही परी, कपल ने इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर खुशियों ने दस्तक दी. दोनों एक प्यारी बेटी के माता-पिता बने.

kl rahul athiya shetty

बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. यह जोड़ी एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गई है. दोनों ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की.

अथिया और राहुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हम एक प्यारी बेटी के माता-पिता बने. 24.03.2025. अथिया और राहुल.” यह खबर सामने आते ही फैंस और सेलिब्रिटीज उन्हें बधाइयां देने लगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

नवंबर में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने नवंबर 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “हमारी खूबसूरत दुनिया जल्द ही आने वाली है. 2025.” इस पोस्ट के साथ छोटे-छोटे पैरों और नजर से बचाने वाले बुरी नजर वाले चार्म की तस्वीर भी साझा की गई थी.

अथिया शेट्टी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं. उन्होंने 2023 में केएल राहुल से शादी की थी. अब बेटी के आगमन से उनका परिवार पूरा हो गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read