
बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. यह जोड़ी एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गई है. दोनों ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की.
अथिया और राहुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हम एक प्यारी बेटी के माता-पिता बने. 24.03.2025. अथिया और राहुल.” यह खबर सामने आते ही फैंस और सेलिब्रिटीज उन्हें बधाइयां देने लगे.
View this post on Instagram
नवंबर में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने नवंबर 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “हमारी खूबसूरत दुनिया जल्द ही आने वाली है. 2025.” इस पोस्ट के साथ छोटे-छोटे पैरों और नजर से बचाने वाले बुरी नजर वाले चार्म की तस्वीर भी साझा की गई थी.
अथिया शेट्टी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं. उन्होंने 2023 में केएल राहुल से शादी की थी. अब बेटी के आगमन से उनका परिवार पूरा हो गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.