Bharat Express

IPL 2024 Auction: निलामी में छाए ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स, मिचेल स्टार्क सर्वाधिक 24.75 करोड़, कमिंस 20.50 करोड़ में बिके

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया शुरु हो गई है. दुबई के कोका कोला एलेना में खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है.

IPL Auction 2023

आईपीएल ऑक्शन (सोर्स- IPL)

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 2024 के लिए दुबई के कोका कोला एरेना में मंगलवार को ऑक्शन आयोजित हुई. इस नीलामी कई अनकैप्ड प्लेयर्स चमकी, तो वहीं कई दिग्गज प्लेयर्स को कोई खरीददार ही नहीं मिला. खास बात यह रही कि इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की चांदी रही. इस दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क रहे. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा दूसरे सबसे महंगे प्लेयर वर्ल्ड कप विनिंग ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस रहे. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा ट्रैविड हो को भी हैदराबाद ने 6.80 करोड़ में खरीदा है. बात पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की करें तो धोनी की टीम ने डेरेल मिचेल, रचिन रविंद्र और शार्दुल ठाकुर जैसे प्लेयर्स को खरीदा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read