Bharat Express

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की करारी हार, कंगारू टीम ने 360 रनों के बड़े अंतर से दी मात

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कंगारू टीम ने पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.

AUS Won

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया (सोर्स- आईसीसी)

AUS vs PAK Perth Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के चौथे दिन मैच को अपने नाम कर लिया. पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम को 360 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान टेस्ट टीम के नए कप्तान शान मसूद के लिए आगाज अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 100 रन भी नहीं बना पाई. पूरी टीम 89 रन पर ढेर हो गई.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बनाए

पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पहली पारी में 487 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 164 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं मिचेल मार्श ने 90 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों की बेहतरी पारी की बदौलत पूरी टीम पहली पारी में 487 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 271 रन पर ऑलआउट हो गई. ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हन ने 62 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

पाकिस्तान को मिली 360 रनों से करारी हार

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोकर 233 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने 90 रन और मिचेल मार्श ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 89 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह से पाकिस्तान को 360 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलियाई टिम के दिग्गज स्पिनर नेथन लायन ने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें-  Sai Sudarshan Debut In ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ साई सुदर्शन ने वनडे में किया डेब्यू, KL राहुल ने सौंपी कैप

बॉक्सिंग डे पर दोनों टीमों की भिड़ंत

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम 1-0 से पीछे हो गई है. अब सीरीज का दूसरा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा. यह मुकाबला क्रिसमस के अगले दिन खेला जाएगा. 26 से 30 दिसंबर तक सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. उस मैच में पाकिस्तान की नजरें सीरीज में वापसी पर होगी. वहीं कंगारू टीम सीरीज में जीत दर्ज कर बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, आमेर जमाल, खुर्रम शहजाद.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest