Bharat Express

Babar Azam : बाबर आजम नहीं ‘बार्बी आजम’! क्या स्पोर्ट ब्रा पहने स्पॉट हुए पाकिस्तानी कप्तान? सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे

Babar Azam Sports Bra: यह वीडियो देखकर एक बार तो आप भी चौंक जाएंगे, पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान आजम का ये फैशन सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बहुत-से लोगों का कहना है कि बाबर आजम ब्रा पहनते हैं. पाकिस्‍तान और श्रीलंका के मैच के बाद जब बाबर आजम ने अपनी टी-शर्ट उतारी तो वहां मौजूद लोगों को देखकर कुछ देर बाद ही वह खुद वहां से भाग गए थे. सवाल उठ रहा है कि उन्होंने क्या पहन रखा था..

Babar Azam Wearing A Sports Bra

लोगों ने मज़ाकिया लहजे से बाबर आजम को "बार्बी आज़म" बता डाला और उनकी तुलना बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी से की

Pakistan Cricket Captain Meme: पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह औरतों जैसी बनियान पहने नजर आ रहे हैं. उनका ये फैशन सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, बहुत-से लोग उनके विचित्र पहनावे पर तंज भी कस रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने उन्‍हें ‘बार्बी आजम’ कहना शुरू कर दिया. वहीं, कुछ लोग ये सवाल उठाते देखे गए कि क्‍या उन्‍होंने ‘ब्रा’ पहनी हुई थी?

यह वीडियो देखकर एक बार तो आप भी चौंक जाएंगे, क्‍योंकि बाबर आजम ने जब टी-शर्ट उतारी तो वहां मौजूद लोगों को देखकर कुछ देर बाद ही वह खुद वहां से भाग गए थे. बताया जाता है कि यह वीडियो पाकिस्‍तान और श्रीलंका के मैच के बाद का है. टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद जब बाबर ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे तो स्टेडियम में बैठे फैंस उनका नाम पुकारने लगे. जिनमें कुछ बच्चे भी थे. बाबर उन्हें देखकर रुक गए. इसी दौरान एक बच्चे ने उनसे उनकी टी-शर्ट मांग ली.

बाबर ने बिना देर किए अपनी टी-शर्ट उतारकर बच्‍चे को गिफ्ट कर दी. हालांकि, टी-शर्ट उतारने के बाद अंदर उन्होंने जो पहना था, उसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. बाबर आजम के उस विचित्र पहनावे ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा, जो स्पोर्ट्स-ब्रा जैसा लग रहा था, लेकिन असल में वो कुछ और था.

कई लोगों ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान को कहा “बार्बी आज़म”
खैर, कुछ लोगों ने मज़ाकिया लहजे से बाबर आजम को “बार्बी आज़म” बता डाला और उनकी तुलना बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी से की, वहीं, लोगों की अधिकांश टिप्पणियाँ इस सवाल पर केंद्रित थीं, “उन्होंने टी-शर्ट के नीचे क्या पहना हुआ था?”

मीम्‍स बनने के दौरान कुछ लोगों ने बाबर आजम के अजीब-परिधान को लेकर कहा कि वो स्पोर्ट्स ब्रा नहीं है, बल्कि एक एथलेटिक्‍स इक्विपमेंट है, जिसे ‘जीपीएस वेस्ट’ के नाम से जाना जाता है. इस तरह के फिटनेस ट्रैकर्स का उपयोग आमतौर पर एथलीटों द्वारा मैदान पर अपने प्रदर्शन की निगरानी और माप के लिए किया जाता है.

यह कोई ब्रा नहीं, बल्कि ‘जीपीएस वेस्ट’ था
इस तरह की बनियान में जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर और मैग्नेटोमीटर तकनीक वाला एक पॉड होता है, जो आमतौर पर कंधे के ब्लेड के बीच रखा जाता है. यह प्रैक्टिस और खेल के दौरान तय की गई दूरी, स्‍पीड, स्प्रिंट दूरी और कुल स्प्रिंट जैसे विभिन्न मैट्रिक्स को ट्रैक करता है. साथ ही प्रदर्शन का विश्लेषण और सुधार करने के लिए इसके फिगर्स की तुलना प्रोफेशनल खिलाड़ियों से की जाती है.

यह भी पढ़ें— Anju Nasrullah: अंजू पाकिस्तान जाकर बन गई ‘फातिमा’, नसरुल्लाह से किया निकाह, सामने आया प्री-वेडिंग वीडियो शूट, बोली- नहीं आ पाउंगी वापस

खिलाडि़यों के लिए जरूरी होती है ये चीज
फ़ुटबॉल खिलाड़ियों और अन्य एथलीटों के बीच जीपीएस जैकेट काफी आम हैं, लेकिन बाबर के मामले में बहुत से लोगों को इसके बारे में पता नहीं था. इंटरनेट पर कई यूजर्स ने ये बताया कि ‘ब्रा’ वाले मीम्स गलत थे, और कहा कि पाकिस्तान के कप्तान ने वास्तव में एक जीपीएस ट्रैकर पहना था जो दिल की धड़कनों और कैलोरी बर्न पर नज़र रखता है. आप भी देखिए लोगों के मजेदार कमेंट्स और करें एंजॉय.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read