श्रीलंका के खिलाफ टीम का ऐलान (फोटो- आईसीसी)
Bangladesh Announce Squads Against SriLanka: श्रीलंका क्रिकेट टीम मार्च में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. जहां दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20, वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 और पहले दो वनडे मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. नजमुल हुसैन शान्तों की अगुवाई में बांग्लादेश टीम घरेलू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान
नजमुल हुसैन शान्तों के कप्तान बनने के बाद बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को बोर्ड की मीटिंग में शान्तों को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई. शाकिब अल हसन पिछले महीने सामने आई रेटिनल समस्या से लगातार उबर रहे हैं और टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं. जिसके बाद नये कप्तान के नाम का ऐलान किया गया है.
तमीम इकबाल 2024 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की केंद्रीय अनुबंध सूची में सबसे बड़ी चूक में से एक थे और वह दो टीमों से भी बाहर हो गए हैं. शोरफुल इस्लाम दोनों टीमों में शामिल हैं. अनकैप्ड ऑफ स्पिनर एलिस अल इस्लाम को T20I टीम में जगह मिली है.
New era begins under the leadership of Najmul Hossain Shanto as Bangladesh announce white-ball squads for Sri Lanka series 👀
More 👇https://t.co/oIhSyzu0lt
— ICC (@ICC) February 13, 2024
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, अनामुल हक बिजॉय, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद हृदोय, सौम्य सरकार, शक महेदी हसन, महमुदुल्लाह, ताइजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, अलीस अल इस्लाम.
बांग्लादेश वनडे टीम (पहले दो मैच के लिए)
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
ये भी पढ़ें-
वेस्टइंडीज के हिस्से में पहली बार आया आईसीसी का ये अवॉर्ड, इस तेज गेंदबाज की बदौलत हुआ संभव
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.