Border-Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (30 रन पर 5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी तथा यशस्वी जायसवाल (नाबाद 90) और केएल राहुल (नाबाद 62) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 172 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को कुल 218 रनों की बढ़त बना ली.
That’s Stumps on Day 2 of the first #AUSvIND Test!
A mighty batting performance from #TeamIndia! 💪 💪
9⃣0⃣* for Yashasvi Jaiswal
6⃣2⃣* for KL RahulWe will be back tomorrow for Day 3 action! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/JA2APCmCjx
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
पहली पारी में 46 रन की बढ़त
भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल की थी. सुबह ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेटने के बाद भारतीय ओपनर्स ने ठोस बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट लेने से दूर रखा. जायसवाल ने 193 गेंदों पर 90 रन में 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं, जबकि राहुल ने 153 गेंदों पर 62 रन में 4 चौके लगाए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और 3.01 के रन रेट से रन बनाए.
भारत की बेहतरीन शुरुआत
दोनों ने 57 ओवर में नाबाद 172 रन की साझेदारी कर डाली है. पहली पारी में जायसवाल शून्य और राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने साहस और जज्बे की मिसाल पेश की. भारत ने कल दिन के आखिरी सत्र और दूसरे दिन सभी तीनों सत्रों में अपना दबदबा बनाया और अपनी स्थिति को मजबूत किया. भारत का लक्ष्य अब तीसरे दिन अपनी बढ़त को और मजबूत करना होगा.
1⃣5⃣0⃣ up for the opening stand ✅
KL Rahul 🤝 Yashasvi Jaiswal#TeamIndia‘s lead approaching 200 💪 💪
Live ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/Y2x5FRMmRV
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी गंवाए विकेट
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए और उसका स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया. बुमराह ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. कैरी ने 21 रन बनाये. बुमराह का यह पांचवां विकेट था. उन्होंने कल चार विकेट लिए थे. बुमराह ने 11वीं बार अपने टेस्ट करियर में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए.
हर्षित राणा ने नाथन लियोन को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट झटका. लेकिन इसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम को 100 के पार पहुंचाया. राणा ने स्टार्क को पंत के हाथों लपकवा कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 104 रनों पर समेट दी. स्टार्क ने 112 गेंदों पर उपयोगी 26 रन बनाया जो उनकी टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर रहा. हेजलवुड सात रन पर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें- Border-Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर लुढ़का, भारत को 46 रन की बढ़त
भारत की तरफ से बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज को 20 रन पर दो विकेट और राणा को 48 रन पर तीन विकेट मिले.
पर्थ टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जायसवाल, के.एल. राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.