₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Cameron Green India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भारत के अपने पहले दौरे पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. अहमदाबाद टेस्ट मैच खेल रहे ग्रीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन खतरनाक मूड में दिखे. ग्रीन, सिर्फ 23 साल की उम्र में उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट शतक बनाने वाले माइकल क्लार्क के बाद सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं. ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ खेल के सुबह के सत्र के दौरान भारतीय स्पिनरों के खिलाफ धैर्यपूर्वक दिन की शुरुआत की. जैसे ही भारतीय तेज गेंदबाजों की बारी आई. ग्रीन ने गियर बदल दिया और खूब रन बटोरे. ग्रीन ने भारतीय टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा है. उन्होंने 143 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया.
कैमरन ग्रीन का क्रिकेट करियर
-20 टेस्ट मैच – 941 रन बनाए – 23 विकेट लिए
-13 वनडे मैच – 290 रन बनाए – 11 विकेट लिए
-8 टी20 इंटरनेशनल मैच – 139 रन बनाए – 5 विकेट लिए
ये भी पढ़ें: RCB vs UPW WPL 2023: बेंगलुरु को पहली जीत की तलाश, जानें पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग-11 और ड्रीम-11
IPL ऑक्शन में ग्रीन ने मचाई थी धूम
आईपीएल ऑक्शन से ही कैमरन ग्रीन चर्चा में बने हुए हैं. ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया का ये युवा आलराउंडर दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी रहा. ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा. बीते कुछ समय से ये खिलाड़ी लगातार सुर्खियों में है. बल्ले और गेंद दोनों से इस खिलाड़ी ने धूम मचाई है. बेशक इस मैच में ग्रीन ने भारतीय फैंस को निराश किया है. लेकिन जल्द शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन में ग्रीन टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होंगे. साथ ही पोलार्ड के बाद मुंबई इंडियंस को एक धमाकेदार ऑलराउडंडर मिल चुका है जो टीम को मैच जीताने का माद्दा रखता है.
बात अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट की करे तो ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ बना रखी है. ग्रीन और ख्वाजा की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर एक बड़ा टोटल लगा दिया है. यहां से टीम इंडिया के लिए राह आसान नहीं होगी. क्योंकि दूसरे दिन का खेल ख्तम होने में अब भी समय बाकी है और ऑस्ट्रेलिया के अब भी दो विकेट बाकी है. क्रीज पर टॉर्ड मर्फी और लियोन डटे हुए हैं और तेजी से रन बटोर रहे हैं.
Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…
पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…