चेतेश्वर पुजारा (सोर्स- BCCI Domestic)
Cheteshwar Pujara Scored Century: भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है. सभी टीमें एक दूसरे को कड़ी चुनौती दे रही हैं. इसी बीच टूर्नामेंट का एक मैच राजकोट में झारखंड और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सौराष्ट्र के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. विपक्षी टीम को 142 रन पर ऑलआउट करने के बाद सौराष्ट्र की टीम ने चार विकेट खोकर 406 रन बना लिए हैं. सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया. चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 239 गेंदों में नाबाद 157 रन बना लिए हैं.
चेतेश्वर पुजारा का बेहतरीन प्रदर्शन
सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा अलग ही अंदाज में नजर आए. झारखंड के खिलाफ वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 239 गेंदों में नाबाद 157 रन बना लिए हैं. पुजारा की इस पारी के बाद से फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
Stumps on Day 2!@cheteshwar1‘s brilliant 157* takes Saurashtra to 406/4.
They lead by 264 runs with Pujara and Prerak Mankad (23*) at the crease.@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy
Scorecard ▶️ https://t.co/xYOBkksyYt pic.twitter.com/tj2TpqMNeQ
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 6, 2024
साउथ अफ्रीका दौरे पर पुजारा को नहीं मिली थी जगह
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में शामिल किया जाता है या नहीं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली थी.
The Moment Cheteshwar Pujara reached his 61st First class Century.pic.twitter.com/xEwxAloQ1X
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) January 6, 2024
ये भी पढ़ें- केपटाउन टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारत लौटे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीरें
पुजारा का टेस्ट करियर
चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 103 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 7195 रन निकले हैं. टेस्ट में उनके नाम 19 शतक, 3 दोहरा शतक और 35 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन है.