IND vs AUS 5th Test: सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन एक बड़ा विवाद देखने को मिला. आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली का कैच पकड़ा गया. लेकिन तीसरे अंपायर जोएल विल्सन ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. हालांकि, बाद में यह मामला टीवी रीप्ले पर गया और अंपायर का फैसला पलट गया.
कैसे हुआ विवाद?
कोहली ने अपनी पहली गेंद का सामना करते हुए बैक-ऑफ-ए-लेंथ गेंद पर एज लगाई, जो सीधे स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के पास गई. स्मिथ ने कैच लपका, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण गेंद उनके हाथ से निकल गई. उन्होंने गेंद को पास खड़े खिलाड़ी की ओर उछाल दिया, जिसने इसे पकड़ लिया.
टीवी रीप्ले में दिखा कि स्मिथ की उंगलियां गेंद के नीचे थीं, लेकिन ऐसा भी लग रहा था कि गेंद जमीन को छू रही है. कई रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने कहा कि गेंद “जमीन से टकराती दिख रही है.” उन्होंने कोहली को नॉट आउट करार दिया.
पूर्व अंपायर ने समझाया नियम
पूर्व अंपायर साइमन टफेल ने मामले को लेकर कहा कि आईसीसी के नियमों के अनुसार, अगर गेंद के नीचे उंगलियां दिखती हैं, तो इसे कैच माना जा सकता है. लेकिन अब ‘सॉफ्ट सिग्नल’ नहीं होता, और टीवी अंपायर ही अंतिम फैसला करता है.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जताई आपत्ति
जस्टिन लैंगर ने फैसले का विरोध करते हुए कहा, “स्मिथ ने गेंद को उंगलियों के नीचे से पकड़ा और फिर उसे ऊपर उछाला. मेरे मुताबिक, यह आउट था.”
मार्क वॉ ने भी फॉक्स क्रिकेट पर कहा, “मुझे लगता है कि यह आउट था. स्मिथ ने जानबूझकर गेंद को पकड़ने के लिए दूसरी कोशिश की.”
दूसरी ओर, इरफान पठान ने तीसरे अंपायर का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया, “विराट कोहली नॉट आउट थे, और यह सही फैसला था.”
लंच से पहले गिरे तीन विकेट
जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. हालांकि, पिच पर घास और बादलों से घिरी परिस्थितियों में यह फैसला चौंकाने वाला था. भारतीय टीम ने लंच से पहले ही तीन विकेट गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल सस्ते में पवेलियन लौट गए. स्कोर तब सिर्फ 17 रन था. शुभमन गिल और विराट कोहली ने 40 रनों की साझेदारी की. लेकिन नाथन लायन ने लंच से ठीक पहले गिल को आउट कर भारत को झटका दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.