Bharat Express

एक ही इमारत में बसता है पूरा शहर, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सारी व्यवस्था है मौजूद

व्हिटियर शहर सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने का एक आदर्श उदाहरण है. यहां के लोग मिल-जुलकर रहते हैं और हर चुनौती का सामना करते हैं.

Whittier town

कल्पना कीजिए, एक ऐसा शहर जहां सभी लोग एक ही इमारत में रहते हैं, और हर जरूरत की चीज चाहे वह स्कूल हो, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, या किराने की दुकान- सब कुछ उसी इमारत के अंदर मौजूद हो. यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि सच्चाई है. जी हां, अमेरिका के अलास्का राज्य में स्थित व्हिटियर नाम का यह शहर अपनी खासियत के लिए मशहूर है. यहां की पूरी आबादी 14 मंजिला “बेगिच टावर” नामक इमारत में बसती है. इस अनोखी इमारत में लोगों की हर जरूरत का ध्यान रखा गया है. यही कारण है कि व्हिटियर दुनिया का सबसे अनोखा शहर माना जाता है.

एक ही छत के नीचे हर सुविधा

बेगिच टावर सिर्फ एक रिहायशी इमारत नहीं, बल्कि एक छोटा-सा शहर है. यहां पुलिस स्टेशन, अस्पताल, चर्च, किराने की दुकान, लॉन्ड्री और यहां तक कि स्कूल तक एक ही जगह मौजूद हैं. ग्राउंड फ्लोर पर स्थित स्कूल एक टनल के ज़रिए इमारत से जुड़ा हुआ है. खराब मौसम में बच्चे बिना बाहर निकले स्कूल जा सकते हैं. कठोर मौसम और सीमित संसाधनों के बावजूद, यह शहर सामूहिक जीवन और अनोखी व्यवस्था का अद्भुत उदाहरण है.

व्हिटियर में मौसम बेहद कठिन होता है. यहां 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती हैं और 250-400 इंच तक बर्फबारी होती है. यही वजह है कि यहां के लोग ज्यादातर समय इमारत के अंदर ही बिताते हैं. 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, इस शहर की कुल आबादी केवल 263 लोगों की है.

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुआ निर्माण

बेगिच टावर का निर्माण 1956 में हुआ था. इसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सेना के बैरक के रूप में इस्तेमाल किया गया. बाद में इसे एक अपार्टमेंट में तब्दील कर दिया गया. अब यह पूरी तरह से एक शहर का रूप ले चुका है.

व्हिटियर शहर सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने का एक आदर्श उदाहरण है. यहां के लोग मिल-जुलकर रहते हैं और हर चुनौती का सामना करते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read