Bharat Express

T20 World Cup 2024 को अनाधिकृत रूप से वेबसाइटों पर दिखाने से अदालत ने लगाई रोक

न्यायमूर्ति ने कहा कि अगर अनाधिकृत रूप से मैच दिखाने वाले वेबसाइट को अभी नहीं रोका गया तो याचिकाकर्ता को अपूरणीय क्षति होगी.

T20-World-Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (फोटो- T20 World Cup)

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को अनाधिकृत रूप से कई वेबसाइटों पर दिखाने से रोक दिया है. न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने कहा कि टी 20 मैच की अवधि छोटी होती है. इसलिए इस मामले में तुरंत राहत देने की जरूरत है.

त्वरित कार्रवाई जरूरी

न्यायमूर्ति ने कहा कि अगर अनाधिकृत रूप से मैच दिखाने वाले वेबसाइट को अभी नहीं रोका गया तो याचिकाकर्ता को अपूरणीय क्षति होगी. इसलिए वादी के प्रसारण अधिकारों में निवेश को संरक्षित करने और उनके कॉपीराइट सुरक्षा को बनाए रखने के लिए इस तरह के उल्लंघन को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई जरूरी है.

कोर्ट ने मांगा फर्जी वेबसाइटों का विवरण

कोर्ट ने कहा कि वादी स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अंतरिम निषेधाज्ञा देने के लिए प्रथम दृष्टया मामला बनाया है. उन्होंने डोमेन रजिस्ट्रार से फर्जी वेबसाइटों का पूरा विवरण देने का निर्देश दिया है और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को वेबसाइटों तक पहुंच को रोकने को कहा है.

कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि आईसीसी मैच के दौरान कोई वेबसाइट मैच को गैरकानूनी रूप से दिखाते हुए पाया जाता है तो वादी को अधिकार है कि वह उसकी जानकारी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को मुहैया कराए जिससे वे उसे तुरंत बंद कर सकें.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के बाद इस स्टेडियम को कर दिया जाएगा ध्वस्त: रिपोर्ट

-भारत एक्सप्रेस

Also Read