Bharat Express

IND vs ENG: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बढ़ाई भारतीय टीम की टेंशन, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही चोट से जूझ रहे हैं.

MD Shami

मोहम्मद शमी (सोर्स- सोशल मीडिया)

India vs England Test Series: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही चोट से जूझ रहे हैं और अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं. पहले कयास लगाए जा रहे था कि शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले शमी फिट हो जाएंगे, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. इस कारण भारत को खामियाजा भी भुगतना पड़ा था. पहले टेस्ट मैच में भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन सीरीज से पहले भारत के लिए एक बार फिर से बुरी खबर आई है.

टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक फिट नहीं हुए हैं. इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है. साउथ अफ्रीका के बाद अब मोहम्मद शमी का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खेलना मुश्किल लग रहा है. शमी की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैच से बाहर रहने वाले हैं. वहीं तीसरे मुकाबले से वह टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि, इस पर भी संदेह बना हुआ है. क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को लेकर बताया जा रहा था कि मोहम्मद शमी खेलेंगे, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ T20I में विराट कोहली के नाम सर्वाधिक रन, टीम इंडिया के लिए शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज

बता दें कि इस समय टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोट से जुझ रहे हैं. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी चोट से परेशान हैं. इसके कारण उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुना गया. वहीं हार्दिक पंड्या भी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. वह भी अभी तक चोट से नहीं उबर पाए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read