Photo- FIFA World Cup (@FIFAWorldCup)/ Twitter
FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड का रोमांच फैंस के लिए काफी मजेदार रहा. ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले कांटे की टक्कर के साथ-साथ बड़े उलटफेर वाले भी रहे. कई बड़ी टीमों को उन टीमों से भी हार का सामना करना पड़ा जिसके बारे में फैंस ने कभी नहीं सोचा होगा. पहले राउंड के आखिरी दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ जब पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को कैमरून के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, ब्राजील को इस हार से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि वो पहले ही प्री-क्वार्टर फाइलन में पहुंच चुका था.
ब्राजील को हराकर रच दिया इतिहास
कैमरून के लिए ये जीत बेहद खास है क्योंकि कैमरून वर्ल्ड कप के इतिहास में ब्राजील को हराने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया. हालांकि इस शानदार जीत के बाद भी कैमरून का सफर फीफा में यहीं खत्म हो गया और वो अगले राउंड में जगह नहीं बना पाई. देखा जाए तो मौजूदा वर्ल्ड कप में यह पहली बार नहीं हुआ को किसी टीम को उलटफेर का शिकार होना पड़ा हो. ब्राजील से पहले अर्जेंटीना, जर्मनी, बेल्जियम जैसी बड़ी टीमें भी उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं. ब्राजील ने विश्व कप में अफ्रीकी विरोधियों के साथ पिछली सभी सात मुकाबले जीते हैं, जिसमें 1994 में और फिर 2014 में कैमरून को हराया था.
Cameroon go out with their heads held high! 🇨🇲
An incredible climax to an outstanding Group Stage… 🤩@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 2, 2022
नॉकआउट में क्यों नहीं पहुंच पाया कैमरून?
विन्सेंट अबूबकर ने कैमरून को ब्राज़ील पर ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए शानदार गोल दागा. इस गोल का क्रेडिट एकांबी के शानदार क्रास को भी जाता है. लेकिन ये गोल कतर में होने वाले विश्व कप के अगले चरण में अपनी टीम को सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त नहीं था, क्योंकि स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को हरा दिया था. शुक्रवार को अंतिम ग्रुप जी गेम में 1-0 की जीत ने कैमरून को एक यादगार जीत के साथ अलविदा कहा, जबकि पहले से ही क्वालिफाई ब्राजील अपने ग्रुप के शीर्ष पर 16 राउंड की ओर बढ़ गया. कैमरून ने अपने ग्रुप में पहले राउंड में अपने सफर का अंत तीसरे स्थान पर किया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.