Bharat Express

FIFA World Cup: मैक्सिको-अर्जेंटीना के मैच से पहले बड़ा हादसा, स्टेडियम के पास लगी आग

FIFA World Cup: शनिवार को अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच मुकाबला शहर लुसैल में खेला जाना है. लेकिन उससे पहले ही यहां एक हादसा हो गया. वहां के केताफेन आइलैंड के पास नए बने फैन विलेज में आग लग गई.

fifa world cup 2022

मैक्सिको-अर्जेंटीना के मैच से पहले बड़ा हादसा (फोटो- ट्विटर)

FIFA World Cup: कतर में खेल जा रहे फीफा वर्ल्ड कप शुरुआत से ही रोमांचक होता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि हमें शुरुआत में ही कई बड़े उलटफेर देखने को मिले है. कतर के शहर लुसैल में कई मुकाबले खेले जा रहे है. शनिवार को अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच मुकाबला इसी शहर में खेला जाना है. लेकिन उससे पहले ही यहां एक हादसा हो गया. वहां के केताफेन आइलैंड के पास नए बने फैन विलेज (fan village) में आग लग गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

स्थानीय प्रशासन ने ये जानकारी दी है कि, ये आग नए बसाए गए लुसैल शहर की एक निर्माणाधीन इमारत में लगी थी. जैसे ही इसकी सूचना मिली तुरंंत फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. इस घटना में किसी हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

लुसैल स्टेडियम से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर लगी आग

कतर सरकार की तरफ से ये जानकारी दी है कि जहां ये आग लगी थी वहां से लुसैल स्टेडियम (lusail stadium) की दूरी करीब 3.5 किलोमीटर है. ये स्टेडियम कतर का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम है और इसकी दर्शक क्षमता करीब 80 हजार की है. इस पूरे शहर को फिर से नया करके बसाया गया है और अभी भी काम जारी है. इसी बीच निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई थी. आग लगने के बाद काफी देर तक आसमान धुंआ छाया रहा. जो सेंट्रल दोहा के बाजार से साफ नजर आ रहा था. जैसी इस आग के बारे में सभी को पता चला तो मौके पर अफरा तफरी मच गई. लेकिन समय से पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया और हालात बिगड़ने से बचा लिया.

https://twitter.com/gchahal/status/1596465482491564032

बता दें कि जिस विलेज में ये आग लगी है, वहां विदेश से आए कई फई फुटबॉल फैंस ठहरे हुए हैं. ऐसे में कोई बड़ा हादसा होता उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.

शनिवार को अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच मुकाबला है, देखना ये दिलचस्प होगा कि अर्जेंटीना इस मैच में किया कमाल करती है. क्योंकि अर्जेंटीना को सउदी अरब की टीम ने 2-1 से हरा दिया था. अगर अर्जेंटीना को मैक्सिको से भी हार झेलनी पड़ती है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read