Bharat Express

FIFA2022: सऊदी अरब ने किया बड़ा उलटफेर, खिताब की दावेदार अर्जेंटीना को 2-1 से हराया, मेसी का गोल न आया काम

अर्जेंटीना को दुनिया की 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब अपने पहले ही मैच में अर्जेंटीना को हराकर इतिहास रच दिया. क्योंकि इससे पहले कभी अर्जींटीना को सऊदी अरब ने नहीं हराया था. इस मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से हार मिली.

FIFA WORLD CUP 2022

सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हरा किया उलटफेर

फीफा विश्व कप 2022 में तीसरे दिन ही ग्रुप-सी के मैच में बड़ा उलटफेर हो गया. सऊदी अरब ने अर्जेंटीना की टीम को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में कप्तान लियोनल मेसी का जादू चला और उन्होने एक गोल भी दागा लेकिन वो टीम के काम नहीं आया. बता दें कि अर्जेंटीना की टीम खिताब का दावेदार भी माना जा रहा था. लेकिन अर्जेंटीना को दुनिया की 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब अपने पहले ही मैच में अर्जेंटीना को हराकर इतिहास रच दिया. इससे पहले कभी अर्जींटीना को सऊदी अरब ने नहीं हराया था. वहीं इस मैच में हार मिलने के बाद अर्जींटीना के 36 मैचों से नहीं हारने का रिकॉर्ड भी टूट गया.

मैच में अर्जेंटीना के शुरुआत शानदार हुआ थी क्योंकि लियोनल मेसी ने शानदार गोल कर सऊदी अरब को बैकफुट पर ढ़केल दिया था. लेकिन उसके बाद साऊदी ने शानदार खेल दिखाया. सऊदी अरब ने दूसरे हाफ में आक्रमक खेल दिखाते हुए दो गोल दिए. पहले 48वें मिनट में अल-शाहरानी ने गोल दागा. इसके बाद सलेम अल-दावसारी ने 53वें मिनट में गोल किया. इस मैच में अर्जेंटीना की टीम संघर्ष करती हुई नजर आई लेकिन वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए.

कहां फंसा अर्जेंटीना

मैच में कई अर्जेंटीना के लिए मौका बना था लेकिन वो ज्यादा काम नहीं आए. अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा ऑफसाइड गेम खेला. अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल लोटारो मार्टिनेज ने किया था, लेकिन उसे उसे रेफरी ने ऑफसाइड की वजह से कैंसिल कर दिया. इसी तरह मेसी ने भी अपना दूसरा गोल किया था लेकिन वो ऑफसाइड हो गया और गोल बेकार हो गया. इस पूरे मैच में अर्जेंटीन ऑफसाइड गेम में फंसता हुआ दिखा.

मेसी ने कैसे दागा गोल

मैच में अर्जेंटीना ने अपना पहला गोल मात्र दस मिनट में ही दाग दिया था. ये गोल पेनल्टी के जरिए कप्तान लियोनेल मेसी ने किया था. दरअसल सऊदी अरब के प्लेयर अब्दुल्लाहमिद ने अर्जेंटीनी प्लेयर को रोकने की कोशिश की. जिसकी वजह से वो सऊदी अरब के बॉक्स में गिर गया और फिर  रेफरी ने वीएआर चेक के जरिए अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी. फिर मेसी ने शानदार गोल करके पेनल्टी को कनवर्ट करने में कोई गलती नहीं की.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read