Bharat Express

हार्दिक पांड्या को मिला मोहम्मद कैफ का समर्थन, कही ये बात

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को हार्दिक की जगह नया टी20 और वनडे उप-कप्तान बनाया गया है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है.

Kaif And Pandya

मोहम्मद कैफ और हार्दिक पंड्या (फोटो- IANS/X)

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 कप्तानी हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को काफी हैरान किया. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है. दिलचस्प बात यह है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को हार्दिक की जगह नया टी20 और वनडे उप-कप्तान बनाया गया है.

टीम मैनेजमेंट का ये फैसला सवालिया निशान खड़ा करता है क्योंकि हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 जीत में अहम् भूमिका निभाई थी. कैफ ने ‘आईएएनएस’ से बात करते हुए कहा कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को टी20 टीम की कप्तानी करने के उनके पिछले अनुभव को देखते हुए हार्दिक का समर्थन करना चाहिए था.

कैफ ने कहा, “हार्दिक ने 2 साल तक गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की है और अपने पहले साल में उन्होंने ट्रॉफी जीती. हार्दिक को टी20 टीम की कप्तानी का अनुभव है. वे टी20 विश्व कप में उप-कप्तान भी थे. अब नया कोच आ गया है, नई योजना होगी. सूर्या भी अच्छे खिलाड़ी हैं, वे वर्षों से खेल रहे हैं. वे नंबर 1 टी20 खिलाड़ी हैं, मुझे उम्मीद है कि वे कप्तान की जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे. लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें हार्दिक का समर्थन करना चाहिए था.”

कैफ ने आगे कहा, “गंभीर अनुभवी कप्तान और कोच हैं… वे क्रिकेट को अच्छी तरह समझते हैं. मुझे लगता है कि ‘हार्दिक ने ऐसा कोई गलत काम नहीं किया कि उन्हें कप्तानी न मिले’.” हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस की अगुवाई करने के अलावा तीन वनडे और 16 टी20 मैचों में भारत की अगुआई की है.

कैफ ने कहा, “हार्दिक के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है. उन्होंने आईपीएल में कप्तानी की है और एक नई टीम (गुजरात टाइटन्स) को नए और युवा चेहरों के साथ ट्रॉफी तक पहुंचाना बहुत बड़ी बात है. उन्होंने आईपीएल में ग्राउंड जीरो से काम करके टाइटन्स को जीत दिलाई है…मुझे लगता है कि वह कप्तानी के हकदार थे.”

कैफ को यह भी लगता है कि हार्दिक को कप्तानी की भूमिका के लिए न चुनने के चयन पैनल के फैसले में फिटनेस संबंधी चिंताएं भी एक बड़ा कारण हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce: हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक का हुआ तलाक, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- हमारे लिए ये काफी मुश्किल फैसला

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read