खेल

Hockey World Cup 2023: 16 टीमों की जंग; हॉकी वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल, जानिए कब, कहां और किसके होंगे मैच?

Hockey World Cup Schedule 2023: हॉकी शब्द ही भारत और भारतीयों के लिए बेहद खसा है. इतिहास के पन्नों में कई ऐसे मैच दर्ज हैं जो इस खेल में भारत के गौरवशाली दिनों की याद दिलाते हैं. ओलंपिक हो, कॉमनवेल्थ गेम्स हों या एशियन गेम्स, भारतीय हॉकी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. हालांकि हाल के दिनों में टीम इंडिया थोड़ी पीछे जरूर हुई है. लेकिन ये दौर भी बीत जाएगा. क्योंकि एक बार फिर वर्ल्ड कप का मंच तैयार है और भारत को इंतजार है 47 साल के सूखे को खत्म करने का.

आपको बता दें हॉकी वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक देश को एक के बाद एक मेजबानी के अधिकार मिले हैं. भारत, जिसने 2018 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी, इसे फिर से होस्ट करने के लिए तैयार है.

कब होगा हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज?

2023 पुरुषों का FIH हॉकी वर्ल्ड कप 13 जनवरी से शुरू होगा और फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा.

कितनी टीमें और क्या होगा फॉर्मेट ?

हॉकी वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें 4-4 टीमें हैं. टीमें ग्रुप लीग में एक बार एक-दूसरे से खेलेंगी और ग्रुप टॉपर सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. प्रत्येक ग्रुप से दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉस ओवर में भिड़ेंगी जहां से चार और टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी.

ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका
ग्रुप बी: बेल्जियम, जर्मनी, दक्षिण कोरिया और जापान
ग्रुप सी: नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया और चिली
ग्रुप डी: भारत, इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी, तिहरा शतक जड़कर BCCI सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

हॉकी वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

अर्जेंटीना vs दक्षिण अफ्रीका – 13-जनवरी-23 -दोपहर 1:00 बजे-भुवनेश्वर
ऑस्ट्रेलिया vs फ्रांस 13-जनवरी-23 – 3:00 – अपराह्न- भुवनेश्वर
इंग्लैंड vs वेल्स 13-जनवरी-23 5:00 अपराह्न राउरकेला
भारत vs स्पेन 13-जनवरी-23 7:00 अपराह्न राउरकेला
न्यूजीलैंड vs चिली 14-जनवरी-23 दोपहर 1:00 राउरकेला
नीदरलैंड vs मलेशिया 14-जनवरी-23 दोपहर 3:00 राउरकेला
बेल्जियम vs कोरिया 14-जनवरी-23, शाम 5:00 बजे भुवनेश्वर
जर्मनी vs जापान 14-जनवरी-23 शाम 7:00 बजे भुवनेश्वर
स्पेन बनाम वेल्स 15-जनवरी-23, शाम 5:00 बजे राउरकेला
इंग्लैंड vs भारत 15-जनवरी-23 7:00 अपराह्न राउरकेला
मलेशिया vs चिली 16-जनवरी-23 दोपहर 1:00 राउरकेला
न्यूजीलैंड vs नीदरलैंड 16-जनवरी-23 दोपहर 3:00 राउरकेला
फ्रांस vs दक्षिण अफ्रीका 16-जनवरी-23 5:00 अपराह्न भुवनेश्वर
अर्जेंटीना vs ऑस्ट्रेलिया 16-जनवरी-23 शाम 7:00 बजे भुवनेश्वर
कोरिया vs जापान 17-जनवरी-23 शाम 5:00 बजे भुवनेश्वर
जर्मनी vs बेल्जियम 17-जनवरी-23 शाम 7:00 बजे भुवनेश्वर
मलेशिया vs न्यूजीलैंड 19-जनवरी-23 1:00 अपराह्न भुवनेश्वर
नीदरलैंड vs चिली 19-जनवरी-23 3:00 अपराह्न भुवनेश्वर
स्पेन vs इंग्लैंड 19-जनवरी-23 5:00 अपराह्न भुवनेश्वर
भारत vs वेल्स 19-जनवरी-23 7:00 अपराह्न भुवनेश्वर
ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका 20-जनवरी-23 दोपहर 1:00 राउरकेला
फ्रांस vs अर्जेंटीना 20-जनवरी-23 दोपहर 3:00 राउरकेला
बेल्जियम vs जापान 20-जनवरी-23 5:00 अपराह्न राउरकेला
कोरिया vs जर्मनी 20-जनवरी-23 7:00 अपराह्न राउरकेला

पहला क्वार्टर फाइनल: 24 जनवरी 2023 शाम 4:30 बजे (भुवनेश्वर)
दूसरा क्वार्टर फाइनल: 24 जनवरी 2023 शाम 7:00 बजे (भुवनेश्वर)
तीसरा क्वार्टर फाइनल: 25 जनवरी 2023 शाम 4:30 बजे (भुवनेश्वर)
चौथा क्वार्टर फाइनल: 25 जनवरी 2023 शाम 7:00 बजे (भुवनेश्वर)
पहला सेमीफाइनल: 27 जनवरी 2023 शाम 4:30 बजे (भुवनेश्वर)
दूसरा सेमीफाइनल: 27 जनवरी 2023 शाम 7:00 बजे (भुवनेश्वर)

-फाइनल: 29 जनवरी 2023 शाम 7:00 बजे (भुवनेश्वर)

Note: पुरुषों का FIH हॉकी वर्ल्ड कप 2023 स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर लाइव दिखाया जाएगा. डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप पर भी मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी.

Amit Kumar Jha

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुआ ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुआ ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

35 seconds ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

2 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

3 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

3 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

3 hours ago