रोहित शर्मा, विराट कोहली और रिंकू सिंह (सोर्स- बीसीसीआई)
ICC Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से शुक्रवार को ताजा सालाना रैंकिंग जारी किया गया. जिसमें टीम इंडिया ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. लेकिन पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर खिसक गई. पांच दिवसीय प्रारूप में भारत ने मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को शीर्ष स्थान गंवा दिया. सालाना अपडेट में 2020-21 सत्र के नतीजे हटा दिये गये हैं और इसमें मई 2021 के बाद पूरी हुई सभी श्रृंखलायें शामिल हैं.
भारत (120 अंक) टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया (124) से महज चार अंक पीछे है और तीसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से (15 अंक) आगे है. दक्षिण अफ्रीका (103 अंक) 100 अंक से ऊपर हासिल करने वाली चौथी टीम है. भारत मुख्यत: 2020-21 में आस्ट्रेलिया में मिली 2-1 की जीत के रैंकिंग के हटाये जाने से दूसरे स्थान पर खिसका. तीसरे से नौवें स्थान की रैंकिंग वाली टीम का क्रम समान है.
अब केवल नौ टीम ही रैंकिंग में शामिल हैं क्योंकि अफगानिस्तान और आयरलैंड रैंकिंग में शामिल होने के लिए जरूरी टेस्ट नहीं खेलते हैं. जबकि जिम्बब्वे ने पिछले तीन वर्षों में केवल तीन टेस्ट खेले हैं. एक टीम को रैंकिंग तालिका में शामिल होने के लिए तीन साल में न्यूनतम आठ टेस्ट खेलने होते हैं. सालना अपडेट के बाद भारत हालांकि वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है. इसमें मई 2023 से पहले पूरे हुए मैच के 50 प्रतिशत और इसके बाद के मैच के शत प्रतिशत अंक शामिल हैं.
भारत भले ही आस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप फाइनल हार गया हो लेकिन उसने उस पर बढ़त तीन से बढ़ाकर छह अंक की कर ली है. भारत के 122 अंक हैं. शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तीसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया से अंतर कम किया है, जो आठ से अब चार अंक का रह गया है. श्रीलंका पांचवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड से महज दो अंक पीछे है.
टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में आस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है लेकिन 264 रेटिंग अंक हासिल करने वाली भारतीय टीम से सात अंक पीछे है. दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड से दो अंक पीछे चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के भी दक्षिण अफ्रीका की तरह 250 अंक हैं लेकिन दशमलव की गणना में उससे पीछे है. वेस्टइंडीज के 249 अंक हैं. इससे तीसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड और छठे स्थान की वेस्टइंडीज के बीच केवल तीन अंक का अंतर है. पाकिस्तान की टीम दो पायदान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गयी.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: नीतीश रेड्डी ने बताई सनराइजर्स हैदराबाद टीम में क्या है उनकी भूमिका, इस दिग्गज बल्लेबाज का लिया नाम
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.