IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चौथा टेस्ट भारत के लिए निराशाजनक रहा. 340 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 155 रनों पर सिमट गई और 184 रनों से हार गई. इस हार के साथ ही भारत अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया है. अब पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम के पास सीरीज बराबर करने का मौका रहेगा.
मैच का हाल
मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. उनकी इस बड़ी पारी में भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती भरा प्रदर्शन रहा. इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 114 रन बनाए और टीम को मुकाबले में बनाए रखा. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 105 रनों की अहम बढ़त मिली.
दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 234 रनों पर रोक दिया. इस प्रदर्शन के बाद भारत को जीत के लिए 340 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला. हालांकि, भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा ने संयम के साथ खेलना शुरू किया, लेकिन 9 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. केएल राहुल का भी खाता नहीं खुला और वे पहली स्लिप में कैच थमा बैठे. विराट कोहली, जिनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, सिर्फ 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए. उनकी पुरानी कमजोरी, ऑफ-स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर आउट होना, इस पारी में भी नजर आई.
खराब अंपायरिंग की भेंट चढ़े यशस्वी
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई. यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरी फिफ्टी बनाई और अपनी पारी को 84 रनों तक पहुंचाया. हालांकि, तीसरे अंपायर के विवादित फैसले के कारण उनकी पारी का अंत हो गया. दूसरी ओर, ऋषभ पंत सेट होने के बाद बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 30 रन पर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की उपस्थिति का स्थापित किया नया रिकॉर्ड
मध्यक्रम और निचला क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा. जडेजा (2), नीतीश कुमार रेड्डी (1), और अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके. वॉशिंगटन सुंदर 5 रन पर नाबाद रहे, लेकिन आखिरी सत्र में भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवा दिए, जो हार का मुख्य कारण बना. ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया.
अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा. भारतीय टीम के पास सीरीज बराबर करने का यह अंतिम मौका होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.