
सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए कप्तान स्मिथ ने सबसे अधिक 73 रन बनाए, जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रनों का योगदान दिया. ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 29 रन ही बना सके. शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और उन्हें 264 रनों तक सीमित कर दिया.
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके और 10 ओवर में सिर्फ 48 रन दिए. स्पिनर्स ने भी कमाल दिखाया- वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने भी एक-एक विकेट लिया, जिससे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया.
अब भारतीय बल्लेबाजों के सामने 265 रनों का लक्ष्य है, और टीम जीतकर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
आज दोनों टीमों के प्लेइंग—11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कूपर कोनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, बेन ड्वारशस, एडम जम्पा और तनवीर संघा.
अब यहां हमारे लाइव ब्लॉग में देखिए मैच के लेटेस्ट अपडेट्स…
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.