Bharat Express

IND vs AUS 4th Test: दोहरे शतक से चूके विराट कोहली, 186 रन बनाकर आउट, टीम इंडिया की पारी 571 पर समाप्त

IND vs AUS 4th Test: अक्षर पटेल ने 113 गेंदों पर 79 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज कोहली का साथ नहीं दे पाया.

virat kohli

विराट कोहली (फोटो @BCCI)

IND vs AUS 4th Test: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना लंबे समय से प्रतीक्षित 28वां टेस्ट शतक लगाया. हालांकि, वह अपना दोहरा शतक लगाने से चूक गए. कोहली भारत के आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए और उन्होंने 186 रनों की मैराथन पारी खेली. इसके पहले नवंबर 2019 में उन्होंने टेस्ट में शतक जड़ा था. चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारत की पारी 571 रनों पर समाप्त हुई. इस ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 91 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है. वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी विकेट के 3 रन बना लिए हैं.

कोहली को 28वां टेस्ट शतक और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 75वां शतक पूरा करने में 42 पारियां और तीन साल से ज्यादा का वक्त लगा है. कोहली ने अहमदाबाद में 241 गेंदों में अपना शतक बनाया. 2012/13 श्रृंखला में 289 गेंदों पर इंग्लैंड के खिलाफ अपने शतक के बाद यह उनका दूसरा सबसे धीमा शतक था. कोहली ने 186 रनों की पारी में 364 गेंदों का सामना किया.

अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन कोहली ने 59 रन से अपनी पारी फिर से शुरू की और नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनमैन की आस्ट्रेलियाई स्पिन तिकड़ी की धीमी पिच और कुछ अनुशासित गेंदबाजी के बावजूद अना शतक पूरा किया.

ये भी पढ़ें: IND vs Aus 4th Test: खत्म हुआ 3 साल का इंतजार, Virat Kohli ने जड़ा 28वां टेस्ट शतक

कोहली ने पिछले साल एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक बनाया था और पिछले दिसंबर से एकदिवसीय मैचों में तीन और शतक लगाए थे. वहीं खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भी उन्होंने मैराथन पारी खेलकर वापसी की है.

अक्षर पटेल ने जड़ा अर्धशतक

चाय काल के बाद कोहली और अक्षर पटेल ने तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया. कोहली ने अपने 150 रन पूरे किए तो अक्षर पटेल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. अक्षर पटेल ने 113 गेंदों पर 79 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज कोहली का साथ नहीं दे पाया. आर. अश्विन केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि, उमेश (0) रन आउट हुए. उसके बाद आखिरी विकेट के तौर पर कोहली पवेलियन लौटे. श्रेयर के फिट न होने के कारण भारत की पारी 571 रनों के स्कोर पर समाप्त हो गई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read