Photo- ANI (@ANI) / Twitter
IND VS BAN Day 2, 1st Test: चटगांव टेस्ट मैच के पहली पारी में टीम इंडिया ने 404 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर रही. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम 133 रन पर अपने आठ विकेट खो चुकी है. अब बांग्लादेश के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. इससे बचने के लिए उसे अब भी 72 रन की जरूरत है. दूसरे दिन भारत की गेंदबाजी शानदार रही.
लंबे समय के बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम भी तीन विकेट रहे. वहीं उमेश के खाते में भी 1 विकेट गिरा. बात अगर बांग्लादेशी बल्लेबाजी की करे तो मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए.
That's Stumps on Day 2 of the first #BANvIND Test!
A dominating show with the ball by #TeamIndia! 👍👍
4⃣ wickets for @imkuldeep18
3⃣ wickets for @mdsirajofficial
1⃣ wicket for @y_umeshScorecard ▶️ https://t.co/CVZ44NpS5m pic.twitter.com/SkqzNIqlSj
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
मैच हाइलाइट्स
– मेजबान टीम 8 विकेट गंवा चुकी है. अब तक सिर्फ बांग्लादेश 133 रन ही बना सकी है. बता दें मेजबान टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. इससे बचने के लिए उसे अब भी 72 रन की जरूरत है.
– बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं.
-मुशफिकुर रहीम (28), नुरुल हसन (16), शाकिब अल हसन (3) पर आउट हुए.
-बांग्लादेश ने आखिरी सेशन में 2 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं. जाकिर हसन और मुश्फिकुर रहीम खेल रहे हैं.
– टीम इंडिया के 404 रन के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को पहली ही बॉल पर झटका लगा. मोहम्मद सिराज ने नजमुल हसन शान्तो (0 रन) को पंत के हाथों कैच कराया.
बांग्लादेश को लगा चौथा झटका, सिराज के नाम 3 विकेट
– लिटन दास (24 रन) और जाकिर हसन (20 रन) पर आउट हुए.
Siraj picks up his third wicket as Zakir Hasan is caught behind for 20 runs.
Bangladesh 56/4 https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/Ji5CbBcdtf
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
बांग्लादेश ने 5 रन पर गंवाए 2 विकेट
-यासिर अली 4 रन बनाकर आउट हुए.
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू
टीम इंडिया ने पहली पारी में 403 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया कि शुरुआत खराब रही. टीम ने अपने टॉप-3 बल्लेबाज सस्ते में गंवा दिए. जिसके बाद ऋषभ पंत (46 रन), पुजारा (90 रन), श्रेयस अय्यर (86 रन), कुलदीप यादव (40 रन) और अश्विन (58 रन) की पारियों के बदौलत टीम मजबूत स्थिति में है.
#TeamIndia all out for 404 in the first innings.
Half-centuries for Cheteshwar Pujara (90), Shreyas Iyer (86) & Ashwin Ravi (58)👏 👏
Valuable 40s from Rishabh Pant (46) and Kuldeep Yadav (40)@mdsirajofficial into the attack gets a wicket on the first delivery.#BANvIND pic.twitter.com/4esaKrTtfi
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल जारी है और भारत ने 7 विकेट पर 377 रन बना लिए हैं. अश्विन ने 13वां अर्धशतक जमाया है.
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट…
-पहला : शुभमन गिल (20) तैजुल इस्लाम
-दूसरा : केएल राहुल (22), वे खालिद अहमद की लेंथ बॉल पर बोल्ड हुए.
-तीसरा : विराट कोहली (1 रन) तैजुल इस्लाम की बॉल पर LBW हुए.
-चौथा: ऋषभ पंत (46 रन) को मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड किया.
-पांचवां : तैजुल इस्लाम ने पुजारा (90 रन) को बोल्ड किया.
-छठा : मेहदी हसन ने अक्षर पटेल (14 रन) को LBW आउट किया.
-सातवां : श्रेयस अय्यर (86 रन) को इबातद हुसैन ने बोल्ड किया.