शुभमन गिल (फोटो- भारत एक्सप्रेस)
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन का खेल जहां भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा था. वहीं दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी पकड़ मजबूत बना लिया. एक तरह कप्तान रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया तो दूसरी ओर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. पहले दिन यशस्वी जायसवाल (57 रन) के आउट होने के बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे और दिन का खेल खत्म होने तक 26 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे दिन उन्होंने सकारात्मक खेल दिखाते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा कर लिया.
तीसरे पोजीशन पर ठोका दूसरा शतक
पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका दिया गया था, हालांकि, शुरुआत में वह इस क्रम पर अधिक प्रभाव नहीं दिखा पाए. जिसके चलते टीम में उनकी जगह को लेकर कई तरह से सवाल उठने लगे थे. हैदराबाद में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने वापसी करते हुए शानदार शतक ठोक कर वापसी की, जो इस पोजिशन पर उनका पहला शतक था. अब धर्मशाला टेस्ट में पहली पारी में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टेस्ट करियर का चौथा शतक जमकर आलोचकों को जवाब दे दिया है.
TON-up Shubman Gill! 👏 👏
4⃣th hundred in Tests for him 👌 👌
What a fine knock this has been! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DiKb1igdv5
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 शतक
शुभमन गिल ने 137 गेंदों में अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 10 चौके भी जमाए. बता दें कि 24 साल के शुभमन गिल ने तीनों फॉर्मेट में अब तक 11 शतक जमा चुके हैं. शुभमन गिल के नाम वनडे में 6 शतक, टी20 में एक शतक और टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक दर्ज है. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल दूसरे खिलाड़ी हैं. उनके बल्ले से अब तक 440 रन निकला है.