Bharat Express

IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे ODI में भारत को दी करारी शिकस्त, जेफरी वांडरसे ने झटके 6 विकेट

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई.

Sri Lanka Beat India

श्रीलंका ने भारत को हराया (फोटो- IANS)

IND vs SL: रोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम 32 रनों से हार गई. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई. 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली, जबकि गिल के बल्ले से 35 रन निकले. भारत ने अपना पहला विकेट 97 रनों पर खोया.

अच्छी शुरुआत के बावजूद, मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप होने के चलते भारत इस मैच को नहीं बचा सका. विराट कोहली ने 19 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया. शिवम दुबे खाता भी नहीं खोल पाए. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने भी क्रमशः 7 और शून्य रन ही बनाए. इस दौरान अक्षर पटेल ने 44 अच्छे रन बनाए थे. श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे ने कमाल की गेंदबाजी की, और 6 विकेट चटकाते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वांडरसे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के द्विपक्षीय दौरे पर है. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई होने के बाद दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. अब भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई. इससे पहले सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: पाकिस्तान में भारत का नहीं जाना राजनीतिक कारण नहीं, खिलाड़ियों की सुरक्षा का मामला!

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read