Bharat Express

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग 11 में 3 बदलाव

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए गए हैं.

Aavesh Khan Sanju Samson And Kuldeep Yadav

आवेश खान, संजू सैमसन और कुलदीप यादव (सोर्स- बीसीसीआई)

India vs Afghanistan 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रेह तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं. वहीं अफगानिस्तान टीम ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए हैं.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव

बैंगलुरु में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की जगह पर संजू सैमसन को मौका दिया गया है. वहीं अक्षर पटेल की जगह पर कुलदीप यादव को मौका मिला है. जबकि, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह पर आवेश खान को मौका दिया गया है. अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो मैच में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिला था. ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास आज खूद को साबित करने का बड़ा मौका है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आखिरी मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम का आखिरी मैच है. इसके बाद वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम कोई भी टी20 मैच नहीं खेलेगी. ऐसे में वर्ल्ड कप की तैयारी के हिसाब से आज का मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. वहीं भारतीय टीम आज के मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इस समय टीम इंडिया 2-0 से आगे है.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: संजू सैमसन समेत इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका? ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की अंतिम एकादश

बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. उसके बाद आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी. आईपीएल 2024 के खत्म होने के साथ ही वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो जाएगी.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान, मुकेश कुमार.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read