यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे
India vs Afghanistan: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में एकतरफा मात दे दी है. टीम इंडिया ने आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लिया. दूसरे मैच में भारत के जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे रहे. जायसवाल ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. उसके बाद उन्होंने 34 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. वहीं मध्यक्रम में शिवम दुबे ने 32 गेंदों में नाबाद 63 रनों की पारी खेली. उन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. शिवम दुबे ने बैक टू बैक दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है. भारत ने इस मैच में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 173 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 20 ओवर में 173 रनों की जरूरत थी, लेकिन ही ओवर से भारतीय बल्लेबाजों ने अफगानिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी. भारत ने 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम कर लिया. हालांकि, रोहित शर्मा आज एक बार फिर से बिना खाता खोले आउट हो गए. मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में भी रोहित शर्मा बिना रन बनाए रन आउट हो गए थे. अब दूसरे मैच भी वह फ्लॉप हो गए हैं. वह पहले ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं.
Jaiswal, Dube star in the run-chase as India take an unassailable 2-0 lead in the series 🌟#INDvAFG 📝: https://t.co/sjDyeKwWuE pic.twitter.com/L7Z5Syrd8l
— ICC (@ICC) January 14, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs AFG 2nd T20I: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त
यशस्वी और शिवम दुबे ने खेली तूफानी पारी
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी अलग रंग में नजर आए. उन्होंने 16 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. कोहली के पवेलियन जाने के बाद भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो गई, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे ने यशस्वी जायसवाल के साथ भारतीय पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. शिवम दुबे ने आज हैट्रिक छक्के जड़ दिए. उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 63 रनों की तूफानी पारी खेली. इस तरह से भारत ने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.