
India-England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया, जब केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने 91 रन जोड़े. हालांकि हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन लंच तक टीम इंडिया के दो विकेट गिर गए. लंच तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं.
इससे पहले टॉस इंग्लैंड ने जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारत के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने की. दोनों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की. लंच से ठीक पहले भारतीय टीम को एक के बाद एक दो झटके लगे. पहला झटका 91 और दूसरा झटका 92 के स्कोर पर लगा.
केएल राहुल 78 गेंद में 8 चौके की मदद से 42 रन की पारी खेलकर आउट हुए. राहुल ब्रायडन कार्स की गेंद पर जो रुट को कैच दे बैठे. वहीं डेब्यूटेंट साई सुदर्शन दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए.
गिल-जयसवाल की जोड़ी ने संभाला मोर्चा
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल क्रीज पर जमे हुए हैं. वह 120 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. लगातार दो विकेट खोने के बाद भारतीय टीम अगले सेशन में सेट हो चुके यशस्वी से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रही है.
इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल दूसरे छोर पर 58 गेंदों पर 8 चौको की लमदद से 52 रन बनाकर डटे हुए हैं.
वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके साई सुदर्शन ने इस मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया है. वनडे का शानदार आगाज करने वाले और हाल ही में संपन्न आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साई सुदर्शन के टेस्ट करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. अपनी पहली पारी में सुदर्शन खाता खोलने में असफल रहे. वह चार गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच करवाया. वहीं, लंबे समय बाद करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में एंडरसन और तेंदुलकर को सम्मानित करने के लिए नई ट्रॉफी, विजेता को मिलेगा पटौदी मेडल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.