₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
IND VS AUS, 1st Test Day 2 Highlights: कप्तान रोहित शर्मा (120), रवींद्र जडेजा (66 नाबाद) और अक्षर पटेल (52 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत ने शुक्रवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 ओवरों में 321/7 रन बनाए. जिससे भारत को 144 रनों की बढ़त मिल गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने पांच विकेट लिए, जबकि नाथन लियोन और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया. तीसरे सत्र में 226/5 से आगे खेलते हुए भारत को जल्द ही दो झटके लगे. जिसमें पहले ही ओवर में कप्तान रोहित (120) रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद, डेब्यू कर रहे केएस भरत (8) को मर्फी ने एलबीडब्ल्यू कर अपना पहला फाइफर हासिल किया.
जडेजा-अक्षर नाबाद लौटे
नौवें नंबर पर आए अक्षर पटेल ने जडेजा का अच्छा साथ दिया. इस बीच, दोनों ने टर्निंग पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए कुछ शानदार शॉट लगाए. वहीं, दोनों को ऑस्ट्रेलिया की खराब फिल्डिंग के कारण जीवनदान भी मिला. इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनों की बढ़त बनाने के लिए दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए और आखिरी तक जडेजा 66 और अक्षर 52 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 114 ओवर में 321/7 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: SA-W vs SL-W T20 WC: महिला टी20 वर्ल्ड कप आज से शुरू, इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच
रोहित शर्मा ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक
नागपुर के पास बंसोड़ में जन्मे रोहित ने गुरुवार सुबह आक्रामक शुरूआत करते हुए 66 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. उनका बाकी का पचास 105 गेंद खेलने के बाद आया. इससे पहले, उन्होंने जनवरी में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग तीन वर्षों में अपना पहला वनडे शतक जड़ा था. लेकिन भारत के कप्तान के लिए यह टेस्ट शतक काफी बेहतर समय में आया है, क्योंकि यह उस पिच पर कठिन परिस्थितियों में आया है.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पार 177 पर सिमटी
कंगारुओं की पहली पारी मात्र 177 रन पर सिमट गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे लाचार नजर आए. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5/47 और ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 3/42 विकेट लिए.
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…