रविंद्र जडेजा (फोटो- पीटीआई)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा. इसको लेकर दोनों टीम तैयारी में जुट गई है. लेकिन इससे पहले भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फिट हैं और उनके खेलने की संभावना पूरी है. अपने होम ग्राउंड पर रविंद्र जडेजा इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ एक नई जिम्मेदारी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. जानकारी सामने आ रही है कि राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा को मध्यक्रम में जिम्मेदारी मिल सकती है.
मध्यक्रम में श्रेयस-राहुल की कमी पूरी करेंगे जडेजा!
शुरुआती दो मैच के बाद श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम के मध्य क्रम में जिस अनुभव की कमी दिख रही है, उसे भरने का काम रविंद्र जडेजा कर सकते हैं. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा के लिए यह जिम्मेदारी तय की है. बता दें कि राजकोट में प्रैक्टिस सेशन में जडेजा ने नेट में लंबे समय तक बल्लेबाजी की और उन्हें बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ करीब से देख रहे थे.
चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जडेजा
राजकोट में प्री मैच प्रैक्टिस के दौरान रविंद्र जडेजा का नेट पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करना और फिर रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का उनपर निगरानी रखना इस बात का संकेत हैं कि राजकोट टेस्ट में जडेजा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जडेजा छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. अब राजकोट में वह चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
क्रिकेट की ये खबरें भी पढ़ें-
NZ vs SA 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका ने बनाए 220-6, रचिन रवींद्र ने झटके 3 विकेट
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.