Bharat Express

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट से पहले देखें टीम इंडिया का संभावित स्क्राड, इन धुरंधरों के साथ उतर सकती है भारत

बीसीसीआई ने सीरीज शुरू होने से पहले दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया था. इन मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद अन्य मैच के लिए टीम का ऐलान होना था.

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- पीटीआई)

Team India Probable Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों टीम एक-एक जीत दर्ज कर ली है. तीन अन्य मुकाबले खेले जाने हैं. बीसीसीआई ने सीरीज शुरू होने से पहले दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया था. इन मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद अन्य मैच के लिए टीम का ऐलान होना था. ऐसे में राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया का स्क्वाड चिंता का विषय बना हुआ है. भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मैका मिलेगा और किन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है, यह टीम के ऐलान के बाद पता चल जाएगा. आइए जानते हैं अगले तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड कैसा हो सकता है.

क्या विराट कोहली की होगी वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से कुछ ही दिन पहले विराट कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में कयास लागाए जा रहे हैं कि कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करने वाले हैं. लेकिन उनको लेकर जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक, वह अगले दो मैचों से भी बाहर रह सकते हैं और सीधे 5वें मैच में वह टीम इंडिया से जुड़ेंगे. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया को अगले दो मैच में विराट कोहली की कमी खलेगी. हालांकि, उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, ताकि बल्लेबाज जब चाहे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. इधर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अगले मैच में वापसी करने वाले हैं. हैदराबाद टेस्ट मैच में वह चोटिल हो गए थे. ऐसे में वह अगले मैच में टीम में वापसी कर सकते हैं.

क्या सरफराज खान करेंडे डेब्यू

केएल राहुल के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए सरफराज खान को भारतीय टीम में जगह मिली थी. हालांकि, उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. ऐसे में संभावना है कि अगले तीन टेस्ट मैच के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. वहीं श्रेयस अय्यर का अगले तीन मैच से पत्ता कट सकता है. वह लंबे समय से टीम के साथ हैं, लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में अगले तीन मैचों के स्क्वाड से उन्हें बाहर किया जा सकता है. आइए जानते हैं अगले तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वाड कैसा हो सकता है.

टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रविंद्र जडेजा ने दिए वापसी के संकेत! 3 टेस्ट के लिए टीम की घोषणा ने पहले इंजरी पर दिया अपडेट

-भारत एक्सप्रेस

Also Read