भारत बनाम साउथ अफ्रीका (सोर्स- बीसीसीआई)
India Vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल यानी 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. दोनों देशों के बीच सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही है. मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम को प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. दोनों टीमों की नजरें सेंचुरियन की पिच पर है, जिसके बाद दोनों टीम अपनी प्लेइंग इलेवन डिसाइड करेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों टीमों का फोकस ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर होगा.
सेंचुरियन में बल्लेबाज या गेंदबाज को मिलेगी मदद
सेंचुरियन की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार माना जाता है लेकिन जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक यहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकता है. मैच के पहले तीन दिनों तक गेंदबाजों को ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है. वहीं पिच पर घास होने के चलते अगले दो दिन स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है.
#TeamIndia members are here at the SuperSport Park, as they gear up for the 1st Test against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/NEKEpSqL7s
— BCCI (@BCCI) December 24, 2023
भारत के पास हार का बदला लेने का मौका
टीम इंडिया सेंचुरियन के मैदान पर आखिरी बार विराट कोहली की कप्तानी में साल 2018 में साउथ अफ्रीका से भिड़ी थी, जिसमें मेजबान टीम के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया था. कोहली ने पहली पारी में 153 रनों की पारी खेली थी. लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के पास हार का बदला लेने का मौका होगा.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.