भारत बनाम साउथ अफ्रीका (सोर्स- बीसीसीआई)
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 211 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का टारगेट दिया. साई सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली. रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.
भारत ने बनाए 211 रन
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन ओपनिंग करने आए लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ (4 रन) आउट होकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आए. दोनों बल्लेबाज ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. 46 रन के स्कोर पर तिलक वर्मा (10 रन) कैच आउट हो गए. दो झटका लगने के बाद कप्तान केएल राहुल क्रीज पर आए और साई सुदर्शन के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 गेंदों में 68 रनों की शानदार साझेदारी हुई.
भारतीय पारी के 27वें ओवर में साई सुदर्शन (62 रन) बनाकर आउट हुए. सुदर्शन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. उनके जाने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए और 23 गेंदों में 12 रन बनाकर बोल्ड हो गए. 36वें ओवर में केएल राहुल भी 56 रन बनाकर आउट हो गए. डेब्यू मैच में रिंकू सिंह ने 17 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 7 रन बनाए. इसके अलावा कुलदीप यादव (1 रन), अर्शदीप सिंह (18 रन), आवेश खान (9 रन), मुकेश कुमार ने 4 रनों का योगदान दिया. इस तरह से पूरी टीम 46.2 ओवर में 211 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी, रिंकू सिंह ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किया डेब्यू
साउथ अफ्रीका की ओर से नंद्रे बर्गर ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. केशव महराज और ब्यूरन हेंड्रिक्स ने दो-दो विकेट चटकाए. कप्तान एडेन मारक्रम और लिजाद विलियम्स को एक-एक सफलता मिली.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स.