रिंकू सिंह (सोर्स- बीसीसीआई)
IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबेरहा स्थिति जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. दूसरे मैच में भारत के लिए रिंकू सिंह ने वनडे में डेब्यू किया है. कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को डेब्यू कैप सौंपा. टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त बनाई हुई है.
रिंकू सिंह का वनडे में डेब्यू
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में रिंकू सिंह ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है. भारत की ओर से दूसरे मैच में एक बदलाव किए गए हैं. रिंकू सिंह को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वनडे टीम में जगह मिली है. टी20 में रिंकू ने इसी साल अगस्त में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 262 रन दर्ज है. रिंकू सिंह बतौर फिनिशर अपनी छाप छोड़े हैं.
रिंकू सिंह ने पाटीदार को पछाड़ा
पहले वनडे के बाद श्रेयस अय्यर वनडे टीम से बाहर हो गये, जिसके बाद रिंकू सिंह को उनकी जगह पर मौका मिला है. अय्यर पहले मैच के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गए हैं. उनके वनडे टीम से जाने के बाद रजत पाटीदार और रिंकू सिंह में से किसी एक खिलाड़ी का डेब्यू तय था. ऐसे में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार का पलड़ा भारी नजर आ रहा था, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में पाटिदार इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन रिंकू सिंह ने उन्हें पछाड़कर वनडे में डेब्यू कर लिया.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: थोक में बंट रही टीम इंडिया की कैप! 3 साल में 21 खिलाड़ियों ने किया ODI में डेब्यू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
गकेबरहा के मैदान पर खेले जा रहे मैच में भारत ने टॉस गंवा दिया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. टीम इंडिया इस समय बल्लेबाजी कर रही है. आज के मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.