Bharat Express

IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त, साउथ अफ्रीका ने 11 रन की बनाई बढ़त

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया. साउथ अफ्रीका पहली पारी में 11 रन की बढ़त बना ली है.

Indian Criket Team

भारतीय टीम (सोर्स- बीसीसीआई)

IND vs SA 1st Test 2nd Day: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत की पहली पारी 245 रन पर समाप्त हो गई. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने दूसेर दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 256 रन बना लिए है. मेजबान टीम इस समय 11 रन की बढ़त बना ली है.

भारत ने पहली पारी में बनाए 245 रन

भारतीय टीम ने पहले दिन के अंत तक 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. वहीं उनके साथ मोहम्मद सिराज दूसरे छोड़ पर थे. दूसरे दिन के पहले सेशन में केएल राहुल और सिराज बल्लेबाजी करने उतरे. केएल राहुल ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और शानदार खेलते हुए अपना शतक पूरा किया. केएल राहुल ने 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने छक्का लगाकर ही अपना शतक पूरा किया.

साउथ अफ्रीका ने बनाई 11 रन की बढ़त

भारतीय पारी समाप्त होने के बाद 245 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को चौथे ओवर में एडेन मारक्रम के रूप में पहला झटका लगा. मोहम्मद सिराज ने मारक्रम को 5 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद टोनी डी जोर्जी आए और ओपनर डीन एल्गर के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की लेकिन 29वें ओवर में जसप्तीर बुमराह ने डी जोर्जी (28) को आउट कर दिया. केगन पिटरसन ने 2 रन बनाए. डेविड बेडहिंगम (56) अर्धशतकीय पारी खेली. काइल वेरिन 4 रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें- NZ vs BAN: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में पहली बार जीता टी20 इंटरनेशनल मैच, कीवी खिलाड़ियों को दी शिकस्त

डीन एल्डर ने ठोका शतक

साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज एक छोड़ शुरुआत से टिके रहे. उन्होंने शानदार शतक ठोका. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन हो गया है. डीन एल्डर 211 गेदों में 140 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं मार्को जानसेन ने उनका साथ दे रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 11 रन की बढ़त बना ली है. भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा को एक सफलता मिली है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read